अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

न्यू आजाद में हुआ शिवशक्ति व प्रहार जनशक्ति का संगम

प्रहारियों व शिवसैनिकों ने साथ मिलकर चुनाव लडने का किया निर्णय

* प्रहार के प्रत्याशी दिनेश बूब को विजयी बनाने का किया गया संकल्प
अमरावती/दि.29 – आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर सहित जिले की राजनीति में आज उस समय बडा उलटफेर हुआ, जब शिवसेना के जिला प्रमुख रहने वाले दिनेश बूब ने प्रहार जनशक्ति पार्टी की टिकट पर चुनाव लडने का ऐलान किया. इस हेतु खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में पत्रवार्ता भी बुलाई गई थी. जिसमें प्रहार जनशक्ति पार्टी से मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रहने वाले राजकुमार पटेल भी उपस्थित थे. साथ ही साथ इस समय दिनेश बूब के समर्थन रहने वाले कई शिवसैनिक और प्रहार जनशक्ति पार्टी के अनेकों पदाधिकारी भी बडी संख्या में उपस्थित थे. जिसके चलते आज न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के प्रांगण में शिवशक्ति और प्रहार जनशक्ति का संगम दिखाई दिया.
इस पत्रवार्ता की खासियत यह रही कि, पत्रवार्ता के समय मंच पर दिनेश बूब के अलावा जितने भी लोग उपस्थित हुए थे, वे सभी प्रहार जनशक्ति पार्टी से वास्ता रखते थे. जिनमें विधायक राजकुमार पटेल चांदूर बाजार नगरपालिका के पूर्व नगराध्यक्ष रहमान भाई, प्रहार पार्टी के संगठक संजय देशमुख, जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू व महानगर प्रमुख बंटी रामटेके एवं गोलू पाटित आदि का समावेश था.
इस पत्रवार्ता के दौरान दिनेश बूब समर्थक शिवसैनिकों ने मेजबान की भूमिका निभाते हुए न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के पंडाल में प्रहार जनशक्ति पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारियों का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही पत्रवार्ता के दौरान ही ‘दिनेशभाउ तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ है’ तथा ‘प्रहार जनशक्ति पार्टीचा विजय असो’ जैसे नारे भी गूंजते रहे.

Related Articles

Back to top button