अमरावती/ दि. 25- विजया स्कूल फॉर एक्सलन्स ने 24 और 25 फरवरी को आइन्स्टाईन मीट तथा बिजनेस बाजार नाम से मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें नर्सरी से कक्षा 9 वीं तक सभी विद्यार्थी सहभागी हुए. विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया. नन्हें मुन्नों ने अपनी कल्पनाशीलता दिखलाई. शाश्वत जीवन थीम पर आधारित था. प्लास्टिक का उपयोग कम करने विजया शाला ने पहल की. उनका उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना रहा.
कार्यक्रम 3 आर, रियूज, रिसायकल और रेस्ट पर आधारित था. उत्पादन तैयार करने विद्यार्थियों ने बडे प्रयास किए. विद्यार्थियों और शिक्षकों की मदद से तैयार उत्पादन बाजार में बेचे जाते है. उससे मिला नपा सामाजिक कार्यो हेतु उपयोगी होता है. अनाथाश्रम के विद्यार्थियों हेतु उज्वल भविष्य के लिए मदद होती है. कार्यक्रम का आयोजन संचालक दिग्विजय देशमुख, प्राचार्य पद्मश्री देशमुख, प्रशासन हेड, अपूर्व रोकडे, देखभाल प्रमुख अनूप हिरपुरकर के मार्गदर्शन में किया गया. सर्जनशील अविष्कार सभी अमरावतीवासियों के लिए देखने हेतु खुला था.