निर्माण विभाग की ऑफलाइन निविदा में संभ्रम
निविदा की प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में चलाये

अमरावती /दि.25– जिला परिषद निर्माण विभाग विविध योजना के तहत 10 लाख रुपए तक काम ऑफलाइन तरीके से देता है. लेकिन इसमें स्पष्टता न रहने से संभ्रम है. इस कारण ऑफलाइन काम की निविदा प्रक्रिया बंद बॉक्स में ही लिफाफा डालकर और इस काम की निविदा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चलाने की मांग युवक कांग्रेस के सचिव समीर जवंजाल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा के पास सोमवार 24 मार्च को सौंपे ज्ञापन में की है.
निर्माण विभाग अंतर्गत विविध योजना के 10 लाख रुपए के काम ऑफलाइन तरीके से चलते है और निविदा मंगवाई जाती है. इसमें संबंधित विभाग, कुछ ठेकेदारों के साथ सांठगांठ कर काम किये जाते रहने का आरोप ज्ञापन में किया गया है. छोटे कामों की सूची फलक पर लगाई जाती है. लेकिन जो काम बडे है उसकी सूची नहीं लगाई जाती, ऐसा जवंजाल का कहना है. इस कारण विकास कार्यों की निविदा बंद लिफाफे में आने के बावजूद नाममात्र रहती है. इस कारण अब संपूर्ण निविदा प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में चलाने की मांग समीर जवंजाल ने की है.
* काम पोर्टल और फलक पर दर्शाए
निर्माण विभाग द्वारा मंजूर किये गये सभी काम कार्यकारी अभियंता, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के हस्ताक्षर से मंजूर हुए हो. वह सभी काम जिला परिषद के पोर्टल पर और कार्यालयीन फलक पर दर्शाये जाये. बॉक्स में लिफाफे डालकर यह प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में चलाने की मांग शिकायतकर्ता ने सीईओ से की है.