अमरावतीमहाराष्ट्र

विमान टिकट की दरों को लेकर संभ्रम

सोशल मीडिया पर फ्लाइट बुकिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चा

अमरावती /दि.23– समय रहते राज्य शासन ने बेलोरा स्थित विमानतल से उडान भरने वाली फ्लाइट के समय में परिवर्तन के साथ टिकट के दरों में फैला संभ्रम दूर करना चाहिए. 16 अप्रैल को पूरे राजकीय तामज्ञाम के साथ आयोजित कार्यक्रम पश्चात रवाना हुई. पहली फ्लाइट में अपना नाम दर्ज कराने के चलते बुकिंग फुल हो गई थी. इसके पश्चात उड़ान भरी दो फ्लाइट में यात्रियों की संख्या कितनी रही, इस बारे में अधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टि से स्पष्ट रूप से बताने को मना किया. शुक्रवार तथा सोमवार को उड़ान भरी फ्लाइट को लेकर सोशल मीडिया पर यात्रियों की संख्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है. विशेष यहां से सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को मुंबई- अमरावती विमान सेवा है. सप्ताह के अन्य चार दिन विमानतल पर वीरानी छाई रहती है. यह चार दिनों में दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, इंदौर, सूरत, बालाजी जैसे देश के विविध भागों में विस्तार करने पर निश्चित काफी अच्छा रहेगा. विमान का आने तथा जाने का समय भी उपयुक्त नहीं होने से यात्रियों में असंतोष है. यात्रियों का मानना है कि जब तक यहा से सुबह विमात्र उड़ान भरकर शाम को लौट आए तभी उच्चित होगा.
इसी तरह विमान प्राधिकरण में 72 सीटों वाले विमान में 35 सीटें स्थिायती दर से यानी 2100 रूपए तथा अन्य 35 सीटे अधिक से अधिक 4060 रुपए के करीब रहने की स्पष्टता पत्रकार परिषद में की थी, लेकिन अब मांग के अनुसार दस हजार से बारह हजार टिकट दर लिए जाने की बात कुछ यात्रियों ने कहीं. विमान उड़ान भरने के पहले टिकट बुकिंग फुल नहीं होती है, या कुछ सीटे रिक्त रह जाती है, तो टिकट में भारी छूट भी मिल सकती है. अधिकारियों का कहना है कि हर एयरलाइंस का बुकिंग इसी तरह होता है.
* एकजुटता से सरकार पर दबाव बनाना जरूरी
अमरावती विमानतल सेवा शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि आगामी मई माह तक विभान सेवा के समय में बदलाब संभव नहीं है. फिलहाल मुंबई का अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर देर रात से दोपहर तक सतत अंतरराष्ट्रीय तथा महानगरों के विमान की उड़ान तथा लैंडिग रहने से अभी हमें समय मिलने की संभावना नहीं के बराबर है. मई माह में नई मुंबई का विमानतल शुरू हो सकता, तभी समय में बदलाव हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पालक मंत्री, जिले के सांसद व विधायक गण के अलावा पक्ष तथा विपक्ष नेताओं को एकजुट होकर कर अभी से राजकीय दबाव बनाना जरूरी है. देशमुख ने कहा कि अभी मी विमान उड़ान का समय है, वह किसी भी तरह उपयुक्त नहीं. यहां से मुंबई जाने हेतु अनेक ट्रेनों की सुविधा है. देर शाम निकल कर सुबह पूरे आराम से मुंबई पहुंच जाता है. टिकट दर संबंधित देशमुख ने कहा कि मुंबई के लिए 3000 से लेकर अधिक से अधिक 6000 तक का दर उचित है. विमानतल से विस्तार के संबंध में देशमुख ने कहा कि यहां से देश के महानगरों तथा धार्मिक स्थलों पर के लिए विस्तार करने पर प्रयास करना जरूरी है. संभाग के लिए एकमेव विमानतल हमारे लिए प्रतिष्ठा पूर्ण है. इसके लिए हर स्तर पर नेताओं ने एक साथ मिलकर निरंतर इसका प्रयास करना चाहिए, अन्यथा यह विमानतल शोभा की वस्तु न बन जाये इसकी दखल लेना जरुरी है.

Sunil-Deshmukh-Amravati-Mandal

Back to top button