अमरावती

अग्रवाल के यहां कल कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई

श्री राधाकृपा सत्संग मंडल

अमरावती/दि.4- श्री राधाकृपा सत्संग मंडल व्दारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई का कार्यक्रम कल मंगलवार 5 सितंबर को दशहरा मैदान रोड स्थित पंकज बैजनाथ अग्रवाल के निवास पर दोपहर 4 बजे से किया गया है. भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव की बधाई अनेक दिन पहले से ही आरंभ हो जाती है. रितू पंकज अग्रवाल के निवास पर आयोजन में संगीता खंडेलवाल समधुर भजनों व्दारा बधाई आयोजन को भक्तिपूर्ण एवं आनंदमय बनाने जा रही है. आयोजन को सफल बनाने उमा अग्रवाल, गीता देवी नेमानी, उषा करवा, सुनीता अग्रवाल, उर्मिला कलंत्री, विद्या करवा, सरिता भिवसरिया, रमा केडिया, शोभा दीक्षित, वर्षा नेमानी, सुशीला गांधी शशि मुंधडा, संध्या केला, मालती राठी, रेणु केला, उषा मोहता, सरला जाजू, मालती सिकची, भगवती गोयनका, किरण मुंधडा, चंचल कलंत्री प्रयत्नशील है. रितू अग्रवाल ने सभी राधा-कृष्ण प्रेमी बहनों से अवश्य पधारने का अनुरोध और भजनों का आनंद लेने का आग्रह किया है.

 

Back to top button