अमरावतीमहाराष्ट्र

सीए बने अग्रवाल युवाओं का अभिनंदन

सोशल मंच एवं शिक्षण संस्था का उपक्रम

अमरावती /दि. 30– स्थानीय अग्रवाल बहुउद्देशीय सोशल मंच एंव श्री महाराज अग्रसेन बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था अमरावती (रजि.) व्दारा सीए बने अग्रवाल समाज के पलाक्षी विशाल सुरेका, श्रेया अजय अग्रवाल, आशुतोष सुनिल अग्रवाल, देवांशी राजेश अग्रवाल (नांगलिया), श्रृति हरीश अग्रवाल एवं जयेश रजनीश केडिया इन युवाओं का अभिनंदन उनके निवास पर मानपत्र, स्मृतिचिन्ह व पौधा देकर किया गया. अग्रवाल समाज के विद्यार्थियों की सनदी लेखाकार अर्थात सीए परीक्षा में नेत्रदीपक सफलता से समस्त समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है. उसी प्रकार सफल छात्र-छात्राओं को अभिनंदन करनेवालों की कतार लगी है.
इस अवसर पर संजय नांगलिया, मुरारी अग्रवाल, सीए सुनील सलामपुरिया, अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, सुनील एन. अग्रवाल, संजय अग्रवाल तलवेल, अजय चौधरी, विजय अग्रवाल मामा, राजकुमार चूडीवाला, राजेश मित्तल, गिरीश जालान, योगेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अशोक नांगलिया, राजेश अग्रवाल गब्बर, अशोकबाबू नवरंगराय अग्रवाल, विशाल सुरेका, शारदा सुरेका, बसंतीदेवी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, राजेश नांगलिया, अंजू सलामपुरिया, रिंकू सलामपुरिया, अजय अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, गितादेवी अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राधा अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, डॉ. सिध्दार्थ अग्रवाल, कविता केडिया, महेंद्र केडिया, आशा रवि अग्रवाल, रेखा सुनील अग्रवाल, राधेश्याम एन. केडिया, रजनीश केडिया, सपना केडिया, सीए पीयूष केडिया, कैलाश ककरानिया, राजू केडिया, कैलाश मोतीलाल अग्रवाल, छेदीलाल अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, मनीष धामोरिया, रमेश अग्रवाल, संजय भिवसरिया, डॉ. रवि खेतान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे. इस उपक्रम से समस्त परिवारों में जबरदस्त उत्साह था.

Back to top button