रक्त संकलन जनसंपर्क अधिकारी योगेश पानझडे का अभिनंदन

अमरावती /दि.1– हाल ही में संत गजानन महाराज मंदिर विलास नगर में भाजपा युवा मोर्चा कॉटन मार्केट मंडल अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव व उनके दल ने योगेश श्रीवास्तव के जन्मदिन निमित्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया. श्रीवास्तव परिवार का इसमें सहभाग था. जिला अस्पताल रक्तपेढी रक्त संकलन के जनसंपर्क अधिकारी योगेश पानझडे के मार्गदर्शन में रक्त संचलन का कार्य शुरु था. इस कार्यक्रम में बडी संख्या में लोग उपस्थित हुए. योगेश पानझडे ने रक्तदान का महत्व सभी को समझाकर बता रहे थे.
इस कार्यक्रम में योगेश श्रीवास्तव के बडे भाई पवन श्रीवास्तव की सूचना पर डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडली के मातोश्री कमलताई गवई. डॉ. गोविंद कासट, अविनाश राजगुरे, सतीश करेसिया, नवनकिशोर मालपानी आदि सहित अनेकों ने योगेश श्रीवास्तव का सत्कार किया. साथ ही योगेश पानझडे का भी अभिनंदन किया. डॉ. गोविंद कासट ने योगेश पानझडे का अभिनंदन कर रक्तपेढी के उमेश आगरकर के कालावधि के अनुभव की चर्चा उनसे की और शुभेच्छा दी.