अमरावतीमहाराष्ट्र

संपादक नानक आहुजा को 71 वें जन्मदिन की दी बधाईयां

डॉ.गोविंद कासट मित्र मंडली ने किया सत्कार

अमरावती/दि.8-हमेशा प्रसन्न रहने वाले तथा शून्य से शिखर तक पहुुंचने वाले, मितभाषी, नवोदितों के पत्रकारिता के क्षेत्र में मार्गदर्शक अभ्यासु, अनुशासन प्रिय, मिलनसार व्यक्तित्व तथा प्रतिदिन व वृत्तकेसरी के संपादक, सकारात्मक पत्रकार नानक आहुजा का डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडली ने सत्कार किया. मित्र मंडली को हमेशा सहयोग करे वाले संपादक नानक आहुजा से डॉ. कासट मित्रमंडली ने भेंट कर शॉल व पुस्तक प्रदान करते हुए उनका सत्कार किया. इस अवसर पर डॉ.गोविंद कासट ने कई यादें ताजा की. उन्होंने कहा कि, मुझे याद है कि, शहर के क्षय अस्पताल में हमें दोपहर 4 बजे फल वितरण किया था. साल भर दोपहर ठीक 4 बजे यह उपक्रम लिया, इसमें खंड नहीं आने दिया. जिलाधिकारी, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, विधायक, सांसद आदि अनेक मान्यवर आते थे. एक दिन नानक भाई आए, उन्होेंनें इस उपक्रम को अपने अखबार में प्रसिद्धी दी. तथा मार्गदर्शन किया. डॉ. गोविंद कासट ने बताया कि, बॅचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन पदवी में भी नानक भाई का सहयोग मिला तथा वहां उपस्थित एड. वासुदेव नवलानी के माध्यम से जे राम जेठमलानी के साथ बैडमिंटन खेलने का मौका मिलना और यह खबर बनाना, चर्चा विषय रहा, ऐसा गोविंद कासट ने बताया. नानक भाई ने बडी प्रसन्नता से सभी मित्र मंडली क का स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ. राम गोपाल तापडिया, एड. वासुदेव नवलानी, हुकुमचंद खंडेलवाल, अमृत मुथा, अनिल पडिया, राजेंद्र पचगाडे, विवेक सहस्त्रबुद्धे, अशोक अहुजा, डॉ. गोविंद कासट उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button