आईएएस अनिल कवडे की अभिनंदन बैंक को सदिच्छा भेंट
बैंक के 25वें वर्धापन दिन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती/दि.18 – सहकार आयुक्त तथा निबंधक अनिल कवडे (आईएएस) ने शुक्रवार, 17 दिसंबर को स्थानीय अभिनंदन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में सदिच्छा भेंट दी. बैंक के अभिनंदन सभागृह में बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र बरडिया, संचालक सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, कंवरीलाल ओस्तवाल तथा राजेंद्र भंसाली ने आयुक्त अनिल कवडे को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल तथा मानचिन्ह देकर स्वागत किया.
सहकार आयुक्त के बेैंक में सदिच्छा भेंट अवसर पर एड. विजय बोथरा ने अपनी राय व्यक्त करते हुए प्रथम बैंक की आर्थिक स्थिति की समीक्षा प्रस्तुत की तथा बैंक ने नोटबंदी के दौरान दी हुई सेवाएं तथा कोरोना महामारी के दौरान बैंक में अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक व तत्पर सेवाएं किस प्रकार से प्रदान की, इसकी विस्तार से जानकारी दी. इतना ही नहीं तो कोरोना के दौरान रक्तदान शिविर, प्रधानमंत्री सहायता निधि तथा मुख्यमंत्री सहायता निधि में बैंक की ओर से आर्थिक मदद दी गई है, बैंक के 25 वें वर्धापन दिन के उपलक्ष्य में बैंक की ओर से अपनी नई जगह का ‘अभिनंदन हाईट्स’ का निर्माण कार्य प्रगतिपथ पर है, ऐसी जानकारी दी. बैंक हमेशा विविध सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने का एहसास रखकर अपना कार्य लगातार कर रही है, ऐसा भी उन्होंने कहा.
इस अवसर पर सहकार आयुक्त अनिल कवडे ने बैंक को दी हुई सदिच्छा भेंट के अवसर पर बैंक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर बैंक की ओर से किये जा रहे उक्त कामकाज एवं ग्राहकों को सभी आधुनिक तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर दी जा रही सेवा सुविधाओं और बैंक का मौजूद ग्रॉस एन.पी.ए.बीते छह वर्षों से लगातार 2 फीसदी से कम तथा नेट एन.पी.एन 0 फीसदी है, इस बात की सहकार आयुक्त अनिल कवडे ने विशेष सराहना की. बैंक की हो रही निरंतर प्रगति तथा बैंक को बैंकों के एसोसिएशन व फेडरेशन व्दारा प्राप्त हो रहे पुरस्कार तथा बैक को राज्य सरकार के सहकार, पणन और वस्त्रोद्योग विभाग की ओर से सहकारनिष्ठ व सहकार भूषण पुरस्कारों से गौरवान्वित करने के प्रति उन्होंने बैंक के संचालक मंडल तथा कर्मचारी स्टाफ की विशेष सराहना की. सहकार क्षेत्र में कार्यरत सहकारी बैंक यह एक प्रकार से जनहित का कार्य कर मानव सेवा, देशहित का कार्य कर रही है. साथ ही पारदर्शी व्यवहार, लोगों का भरोसा हासिल कर सहकार क्षेत्र की प्रतिमा को बढाना आवश्यक है. कोरोना के समय भी सहकारी बैंकों तथा सहकारी संस्थाओं ने उल्लेखनीय कार्य किया है. अभिनंदन बैंक का कार्य अच्छा है, भविष्य में भी अच्छा ही रहेगा, ऐसा भरोसा दर्शाया. बैंक के संचालक मंडल का ज्ञान, कौशल्य, अनुभव और कर्मचारी स्टाफ ने की हुई मेहनत के आधार पर बैंक अच्छी प्रगति कर रही है. इसके अलावा अभिनंदन बैंक व्दारा चलाये जा रहे सामाजिक उपक्रमों तथा उनकी विविध बैंकिंग सुविधा का, बैंक के पास जो जो अच्छा है, उन सभी का सार्वत्रीकरण होना जरुरी है. बैंक ने उनके निवेशकों व कर्जदारों को प्रशिक्षित करना भी समय की जरुरत है, ऐसा भी उन्होंने बताया. कार्यक्रम का संचालन बैक के सीईओ शिवाजी देठे ने किया. आभार सुदर्शन गांग ने माना. इस कार्यक्रम में संभागीय सहनिबंधक डाबेराव, अंकेक्षण विभाग के संभागीय सहनिबंधक गवळे, जिला उपनिबंधक लवेकर, उपनिबंधक पारसे, बैंक के संचालक किशोर बोकरिया, गौरव लुनावत, नवीन चोरडिया, पूर्व संचालक भारतप्रकाश खजांची, विजय भंसाली, सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप रुणवाल, सीए श्रेणिक बोथरा, बैंक के डेप्यूटी सीईओ अनिल उगले, शाखा प्रबंधक रणजीत जाधव उपस्थित थे.