अमरावतीमहाराष्ट्र

खालसा ग्रुप के सेवक राजेंद्र सिंघ सलूजा को दी बधाईयां

मित्र परिवार ने मनाया जन्मदिन

अमरावती/दि.3-गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष और खालसा ग्रुप के सक्रिय सदस्य राजेंद्र सिंघ सलूजा का जन्मदिन मित्र परिवार ने पारिवारिक माहौल में मनाया. समाजसेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस विशेष अवसर पर खालसा ग्रुप के सदस्य अमरजोत सिंघ जग्गी, रविन्द्र सिंघ सलूजा, गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदर सिंघ नंदा, दिलीप सिंघ बग्गा, सतपाल सिंह बग्गा, प्रदीप चड्डा, रतनदीप सिंघ बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, हरविंदर सिंघ राजपूत, दिनेश सचदेवा, आशीष मोंगा, हिमिंदर सिंघ पोपली, अजिंदर सिंघ मोंगा, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंह गांधी, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, राज सिंघ छाबड़ा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराइ, गुरप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीन सिंघ मोंगा, सतवंत सिंघ मोंगा, वकील सिंघ, रबजीत सिंघ सेठी, नरेंद्र सिंघ साबी, सरबजीत सिंघ सलूजा, हरनीव कौर सलूजा, सुरजीत कौर सलूजा, जसमीन कौर सलूजा भी उपस्थित थे.

Back to top button