अमरावती

75वीं वर्षगांठ पर माता प्रीतपालकौर खालसा को दी बधाई

गुरुद्बारा गुरुसिंह सभा का अनोखा उपक्रम

अमरावती/दि.11 – बूटी प्लाट स्थित गुरुद्बारा गुरुसिंह सभा के सदस्यों द्बारा सामाजिक दायित्व को निभाते हुए हमेशा हुए हमेशा ही विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें हर समाज के नागरिकों को शामिल कर उनका सहयोग लिया जाता है. इसी दायित्व को निभाते हुए अब गुरुद्बारा गुुरुसिंह सभा ने समाज के बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहे, उनका साथ रहे, इस कामना के साथ अब जिन वरिष्ठ नागरिकों समेत समाज के गणमान्यों का जन्मदिन होगा.
उन्हें गुरुद्बारा गुरुसिंह सभा प्रबंधन कमिटी की ओर से शुभकामनाएं देने का उपक्रम शुरु किया है. जिसके तहत गुरुवार को गुरुद्बारा गुरुसिंह सभा के सचिव डॉ. निक्कू खालसा की माताजी प्रीतपालकौर खालसा को उनके 75वें जन्मदिन के तौर पर प्रबंधन कमिटी द्बारा पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी गई.
इस समय प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष गुरविंदरसिंह बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, राजेंद्रसिंह सलूजा, नरेंद्रसिंह खालसा, अमरज्योतसिंह जग्गी, रविंद्रसिंह सलूजा, दिलीपसिंह बग्गा, नरेंद्रपालसिंह अरोरा, हरमिंदरसिंह पोपली, रतनदिपसिंह बग्गा, हरविंदरसिंह राजपूत, अजिंदरसिंह मोंगा, राजसिंह छाबडा, हरमिंदरसिंह ओबेरॉय, आरव खालसा आदि उपस्थित थे.

Back to top button