अमरावतीमहाराष्ट्र
नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके को दी बधाई

अमरावती – महाराष्ट्र विधान परिषद पर निर्विरोध चयन किये जाने पर विधायक संजय खोडके का शिवसेना (शिंदे गुट) द्वारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई. इस समय आशीष धर्माले, श्याम देशमुख, उमेश घुरडे, विनोद धर्माले, कार्तिक गजभिये, अमोल तसरे उपस्थित थे.