अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राचार्य विजयकुमार भांगडिया को दी बधाइयां

हिंदी विकास परिषद ने मनाया जन्मदिन

अमरावती/दि.25-हिंदी विकास परिषद के अध्यक्ष व श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगड़िया का जन्म दिन हिंदी विकास परिषद के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ एवं मिठाई खिलाकर मनाया. श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में हुए जन्मदिन कार्यक्रम में आशीर्वाद के रूप कमलकिशोर मालानी, बंकटलाल राठी ने दो शब्द कहे. सुशीलकुमार जैन, रामेश्वर गग्गड़ ने उनके सम्मान में चार चार लाइनें पढ़ी. इस अवसर पर जुगलकिशोर गट्टानी, अनिल नरेड़ी, प्रकाश काकानी, प्रकाश हेड़ा, श्याम शर्मा ( रक्तदान), विशाल राठी, वीरेंद्र शर्मा, रामेश्वर गग्गड़, संजय अग्रवाल ( तलवेल), लक्ष्मीकांत (बल्लू) आसोपा, सुशील जैन, कमलकिशोर मालानी, बंकटलाल राठी, विजय अग्रवाल (मामा) आदि मान्यवर उपस्थित थे. सभी का आभार प्रा. विजय भांगड़िया ने माना. मंच संचालन रामेश्वर गग्गड़ ने किया.

Back to top button