अमरावती

रेहान पहलवान को जन्मदिवस की दी बधाईयां

डॉ.सुनील देशमुख फ्रेंड्स क्लब व सफल गु्रप का आयोजन

अमरावती/दि.13-डॉ.सुनील देशमुख फ्रेंड्स कलब व सफल ग्रुप की ओर से रेहान पहलवान को जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई. अमरावती के मशहूर समाजसेवी व डॉ.सुनील देशमुख के समर्थक रेहान पहलवान के जन्मदिन पर लोगों ने अपनी शुभकामनाएं पेश की.
सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले रेहान भाई पहलवान का डॉ.सुनील देशमुख फ्रेंड्स क्लब व सफल ग्रुप की ओर से स्वागत व सत्कार किया गया. अपने चाहने वालों का आभार रेहान पहलवान ने माना. इस अवसर पर अनिक अहमद मास्टर, अल्हाज नजीर खान (बी.के), इमरान खतीब, अकील अहमद बाबु, सतीश भाऊ, शेख इसरार आलम, मंजुर नवेद, जुबैर अहमद, एजाज खान, मुमताज खान, जावेद खान सहित सैंकड़ो लोगों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी.

Back to top button