अमरावतीमहाराष्ट्र

धर्मदाय कॉटन फंड के अध्यक्ष रोहित राठी का अभिनंदन

अमरावती/दि.20– विगत दिनों हुए सफेद लडकी दिवस के अवसर पर अंध दिव्यांगों के सामुहिक विवाह समारोह में धर्मदाय कॉटन फंड का सभागृह व आने वाले मेहमानों के लिए निशुल्कः भोजन की व्यवस्था कराने वाले धर्मदाय कॉटन फंड के अध्यक्ष रोहित राठी का कासट परिवार की ओर से सत्कार किया गया.
शहर के प्रतिष्ठित नागरिक रोहित नवलबाबू राठी वॉलकट कम्पॉउंड स्थित धर्मदाय कॉटन फंड मंगल कार्यालय के वास्तू अध्यक्ष है. उत्कृष्ठ बैडमिंटन खिलाडी, व्यवसायी यह अंध दिव्यांग के लिए सदैव आस्था रखते है. अंध-दिव्यांगों के विवाह से लेकर महिला दिवस के अवसर पर अंध व दिव्यांगों के सक्षमीकरण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, विश्व सफेद लकडी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजन के लिए अंधजन व पुनर्वसन संस्था के महासचिव शाकीर नायक व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट ने रोहित राठी से संपर्क कर हॉल मुफ्त उपलब्ध कर देने व कार्यक्रम में स्नेह भोजने के लिए निशुल्क व्यवस्था करने पर रोहित राठी व उनके सहयोगियों ने की थी. बैडमिंटन सहित अन्य खेल को प्रोत्साहन देने वाले रोहित राठी का हाल ही में व्यवसायी शरद कासट के जन्मदिन अवसर पर डॉ. गोविंद कासट ने डॉ. सुनील देशमुख के हाथों शाल व पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया. इस कार्यक्रम में हरिना नेत्रदान समिती के सदस्य सुनील धामोरीकर, डॉ. दिनेश बुब, मातोश्री पुष्पादेवी बुब व पद्मादेवी कासट तथा पूरा कासट परिवार मित्र परिवार बडी संख्या में उपस्थित था.

Related Articles

Back to top button