बधाई, आपके सुपुत्र बन गये सीजेआई

कमलताई गवई से पीएम मोदी की यादगार भेंट

* डॉ. राजेंद्र गवई की भी पीठ थपथपाई
* पौत्र ने छुए मोदी के पैर
अमरावती/ दि. 14 – राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में आज सबेरे 10.05 बजे जैसे ही अमरावती के सुपुत्र न्या. भूषण रामकृष्ण गवई ने प्रधान न्यायाधीश के रूप में महामहिम राष्ट्रपति से शपथ ग्रहण की. दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए. राष्ट्रगान के साथ समारोह परिपूर्ण होने की घोषणा पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमलताई गवई का अभिवादन किया. नये प्रधान न्यायाधीश की माताजी कमलताई गवई पहली पंक्ति में गवई परिवार के अन्य सदस्यों और अपने नाती पोते के साथ विराजमान थी. पीएम मोदी तुरंत उनके पास गये. हाथ जोडकर उन्होंने कमलताई गवई का अभिवादन किया.
आपकी तबियत कैसी है ?
अमरावती मंडल को प्रसिध्द कारोबारी रूपचंद खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कमलताई का अभिवादन कर बडे प्रसन्न अंदाज में सुपुत्र के सीजेआई बनने की बधाई दी. उसी प्रकार कमलताई की तबियत के बारे में भी पूछा. उपरांत उन्होंने बगल में एक कुर्सी छोडकर बैठे डॉ. राजेंद्र गवई की पीठ पर धौल जमाई. डॉ. गवई से भी हाल चाल पूछा. डॉ. गवई के पुत्र ने तुरंत पीएम मोदी के पैर छू लिए. उसे आशीष देते हुए और गवई परिवार के अन्य सदस्यों का हाथ जोडकर अभिवादन करते हुए आगे बढे. उल्लेखनीय है कि नये सीजेआई भूषण गवई की माताजी के साथ पत्नी अश्विनी, पुत्री करिश्मा, बहन कीर्ति अर्जुन, नाती, भाई डॉ. राजेंद्र गवई और अमरावती के प्रतिष्ठित कारोबारी रूपचंद खंडेलवाल, कान्ट्रेक्टर उदय सेवक, पप्पू मालवीय आदि भी ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह के साक्षीदार बनने, देश की राजधानी पहुंचे थे.
* गवई परिवार गौरवान्वित
रूपचंद खंडेलवाल ने अमरावती मंडल को बताया कि पीएम मोदी द्बारा कमलताई गवई से आदरपूर्वक भेंट किए जाने से समस्त गवई परिवार बडा प्रभावित और गौरवान्वित नजर आया.् उल्लेखनीय है कि न्या. भूषण गवई के प्रधान न्यायाधीश बनने से डेढ दशक पश्चात अमरावती को देश को सर्वोच्च संवैधानिक पदों में गिने जाते महत्वपूर्ण पोस्ट का मान मिला है. जिससे समस्त अमरावती हर्षित, पुलकित है. सोशल मीडिया से लेकर प्रोफाइल और स्टेटस पर आज की यह चर्चित हस्ती छाई हुई है.

Back to top button