अमरावती

कांग्रैचुलेशन युवक एसी केडिटेड १.५५ लाख

सावधान : मोबाइल, ई-मेल पर लिंक भेजकर नागरिकों से धोखाधडी

  • मैसेज भेजकर बेवकुफ बनाने का नया फंडा

  • जनता से सावधान रहने का आह्वान सायबर पुलिस ने किया

अमरावती/दि. १६ – मोबाइल पर एसएमएस या ई-मेल पर लिंक भेजकर सायबर अपराधियों व्दारा बैंक खातेदारों को लूटने का नया फंडा अपनाया जा रहा है. लिंक के माध्यम से व्यक्तिगत इसी तरह एटीएम, क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन लेने के बाद मोबाइल पर एसएमएस भेजकर ग्राहकों के साथ धोखाधडी की जाती हैं. इस वजह से इस तरह की लिंक, एसएमएस व्दारा व्यक्तिगत न देने का आह्वान सायबर पुलिस ने किया है.
तकनीकी ज्ञान में होने वाले बदलाव का लाभ उठाते हुए सायबर अपराधियों व्दारा लूटने, धोखाधडी करने के लिए अलग-अलग फंडे अपनाएं जाते हैं. पिछले कुछ माह से बैंक खातेदारों के मोबाइल तथा ई-मेल पर तकनीकी ज्ञान की सहायता से एक लिंक, एसएमएस व्दारा भेजी जाती है. अपराधियों व्दारा इसके लिए बल्क एसएमएस भेजे जाते है. बैंक के खाते अपडेट कराने का अनुभव कराते हुए क्रेडिट डेबिट की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर धोखाधडी इसी तरह मोबाइल पर मैसेज कर तुम्हारें बैंक खाते में इतनी रकम जमा हुई है, ऐसा झांसा देकर बैंक के पूरे रूपए निकाले जाते है.

जनता सावधान रहे

मोबाइल या ई-मेल पर प्राप्त हुए कोई भी अपरिचित लिंक पर नह जाएं. इसी तरह गुगल पे, फोन पे इन लिंक पर सावधानी के साथ ध्यान देते हुए लेन देन करे. इसी तरह ओएलएक्स पर पूरी तस्सली किये बगैर लेन देन न करें, ऑनलाइन लेन देन करते समय पूरी तरह सावधानी बरते. अगर इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो तत्काल सायबर पुलिस थाने से संपर्क साधे.
– प्रवीण काले, निरीक्षक सायबर पुलिस थाना.

Related Articles

Back to top button