अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पिछडी बस्तियों में नल कनेक्शन काटे जाने को लेकर कांग्रेस आक्रामक

शेखावत व इंगोले के नेतृत्व में निकाला जाएगा मोर्चा

अमरावती/दि.2 – इस समय गर्मी का मौसम शुरु हो गया है और मार्च माह की शुरुआत में ही अच्छी खासी गर्मी पडने लग गई है. वहीं दूसरी ओर जीवन प्राधिकरण ने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित पिछडी बस्तियों में रहने वाले लोगों की ओर बकाया बिलों की सख्ती करते हुए नल कनेक्शन काटने का अभियान शुरु किया है. जिससे शहर के कई लोग ऐन गर्मी के मौसम में पानी की सुविधा से वंचित रह सकते है. इस पर आक्रामक भूमिका अपनाते हुए कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा आगामी सोमवार 4 मार्च को सुबह 11 बजे मजीप्रा कार्यालय पर मोर्चा ले जाया जाएगा. साथ ही मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता उपरेलू से इस बारे में सवाल-जवाब भी किये जाएंगे.
इस विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, एक ओर तो भारतीय जनता पार्टी व भाजपा प्रणित प्रशासन द्वारा नागरिकों को नि:शुल्क घर व मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सर्वसामान्य गरीब लोगों को पानी से वंचित रखने का काम किया जा रहा है. जबकि लोगों को पानी से वंचित रखने का आदेश किसी को भी नहीं है. यह बेहद अन्यायकारक व क्लेशदायक बात है. जिसका कांग्रेस पार्टी द्वारा कडा निषेध किया जाता है.

Related Articles

Back to top button