किसानों की विविध समस्या को लेकर कांग्रेस का आंदोलन
कर्जमाफी होनी ही चाहिए का लगाया नारा

दर्यापुर/दि.24-किसानों की विविध समस्या और संपूर्ण कर्जमाफी होनी ही चाहिए इस मांग को लेकर छत्रपति श्री शिवाजी महाराज चौक, बस स्टँड दर्यापुर में दर्यापुर तालुका काँग्रेस कमिटी व दर्यापुर शहर काँग्रेस कमिटी द्वारा आज आंदोलन किया गया. विधानसभा के चुनाव से पूर्व भाजपा सरकार ने संपूर्ण कर्जमाफी देने का आश्वासन किसानों को दिया था. तथा चना, संतरा, सोयाबीन और तुवर फसल को गारंटी मूल्य देने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन वास्तव में एकभी आश्वासन सरकार ने पूरा नहीं किया. इतनाही नहीं तो घरकुल की निधि, फसल बीमा के पैसे लाभार्थियों के खाते में जमा नहीं हुए. दर्यापुर तहसील के कई सर्कल फसल बीमा से वंचित है. सरकार ने दिए झूठे आश्वासन के निषेधार्थ दर्यापूर तालुका काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले के नेतृत्व में बस स्टॅन्ड चौक में आंदोलन किया गया. आंदोलन से पूर्व पहेलगाम में आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तथा भाजपा सरकार के खिलाफ विविध नारे लगाकर निषेध किया गया.
इस समय किसानों की विविध समस्याओं का ज्ञापन दर्यापूर तालुका काँग्रेस कमिटी व शहर काँग्रेस कमिटी की ओर से तहसीलदार को दिया गया. इस समय दर्यापूर कृषी उत्पन्न बाजार समिति के सभापति सुनील गावंडे, उपसभापति राजू कराले, खरेदी-विक्री के उपाध्यक्ष प्रभाकर कोरपे, जिला काँग्रेस महासचिव संजय बेलोकार, प्रदीप देशमुख, ईश्वर बुंदेले, गजानन देवतले, प्रभाकर पाटील तराल, साहेबरावजी भदे, युवक काँग्रेस के नितेश वानखडे, अल्पसंख्यांक तालुका प्रमुख रफिक भाई सय्यद, जम्मू भाई पठाण, महिला काँग्रेस तालुकाध्यक्ष शुभांगी भदे, छाया ईचे, अनिल पाटील भारसाकले, दर्यापूर शहर काँग्रेस के अध्यक्ष आशिष शिरभाते, अमोल धर्माले, मधु पाचे, अमोल देशमुख, सुभाष गावंडे, प्रकाश चव्हाण, अमोल धर्माले, असलम घानिवाले, पप्पू होले, एड. निशिकांत पाखरे, राजेश खेडकर, प्रभाकर तराल, राजेश राठी, अमोल जाधव, महेश कुरलकर, विनोद वानखडे, दत्ता कुंभारकर, नितीन गावंडे, नंदू मेहरे, प्रतीक बुंदिले, सुनील पुरी, बबलू कुरेशी, रामभाऊ साखरे, अरुण डीके, रामेश्वर चव्हाण, इरफान इनामदार, शेख जुबेर, दादाराव इंगले, दीपक मालखेड, मधु घाडगे, भैय्या टेकाडे, अनिल गावंडे, देवेश वडाल, दिलीप गवई, गोपाल फालके, मनोज बोरेकर, मंगल बुंदिले, शरद ठाकरे,सुदेश सिंग ठाकूर, रमेश होले, दिनेश तांबडे, डॉ. चंचल गजभिये, सुरेश मानकर, सचिन नवरंगे, नितीन लोडम, मनीष मोपारी, निलकंठ साखरे, नितीन उमक, अनिल गावंडे, चंद्रशेखर घाडगे, मदन काले, प्रेमदास इंगले, नंदू गावंडे, आदि कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए.