अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमारी लाने वाली सभी योजनाओं को कांग्रेस व मविआ ने दी कोर्ट में चुनौती

धामनगांव विधानसभा क्षेत्र में देवेन्द्र फडणवीस की जोरदार सभा

* भाषण दौरान मविआ को जमकर कोसा, हजारों की संख्या में नागरिकों ने लिया उत्स्फूर्त सहभाग
धामनगांव रेल्वे/दि.11- हमारे व्दारा लाए गए सभी योजनाओं को कोर्ट में चुनौती देने का काम कांग्रेस व महाविकास आघाडी सरकार ने किया है. लाडली बहन योजना हो या किसानों के लिए योजना या विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा हो. इन सभी योजनाओं को हमने शुरू किया और दूसरी ओर कांग्रेस व महाविकास आघाडी सरकार हमारे विकासात्मक योजना को न्यायालय में चुनौती देने के बाद भी राज्य की जनता से वोंट मांग रही है. इस तरह की हरकत करने के बाद उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं है. ऐसा आरोप राज्य के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने धामनगांव रेल्वे में विधानसभा क्षेत्र के भाजपा,महायुति उम्मीदवार प्रताप अडसल के प्रचारार्थ रविवार को मश्रिकोटकर मैदान पर हुई सभा में लगाया. इस समय सभा में विधायक प्रताप अडसड, पूर्व सांसद नवनीत राणा, सुरेश वाघमारे, जनार्धन रोठे, संतोष महात्मे, हरीशचंद्र खंडालकर, बबनराव गावंडे निकेत ठाकरे, रवींद्र मुंदे, घनशाम सारडा, बंडू भुते, मनोज डहाके, मोहन गावंडे, उषा तिनखेडे, नलिनी मेश्राम, रामदास निस्ताने, प्रशांत मून, पुरुषोत्तम बनसोड, दुर्गाबक्षसिंग ठाकूर, विलास बुटले, अर्चना तिखले, सुरेखा शिंदे, राकेश पाठक, रणजीत पाटेकर, मनोज चव्हाण, रुपाली नाकाडे, मोनाली बाबुलकर, सविता ठाकरे, कय्युम भाई, जावेद भाई, योगश अंभोरे, गिरीश भूतडा, पवन पडोले, निवृत्ती लोखंडे, प्रफुल मानके, योगेश झिमटे, रोशन खेरडे, अंकित कदम, अखीलेश पोळ, किरण निस्ताने, नंदा माने, श्रीराम पत्रे आदि उपस्थित थे.
धामनगांव में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का आगमन होते ही हजारों लाडली बहनों व कार्यकर्ताओं ने देवा भाऊ-देवा भाऊ के गगन चुंभीय नारे लगाए. ’मैं जो बोलता हूं, वही करता हुं. कमेंट करने के बाद खुद की भी नहीं सुनता‘ ऐसे डायलॉग से फडणवीस ने उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर उनका ध्यान खींचा. फडणवीस के भाषण ने उपस्थित भारी भीड व कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर दिया. रविवार को मिश्रीकोटकर मैदान में हुई प्रचार सभा में महायुति, भाजपा के धामनगांव निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार प्रताप अडसड को जीताने के लिए देवेन्द्र फडणवीस ने कई आहवानात्मक अपील की. धामनगांव निर्वाचन क्षेत्र में पूरे विदर्भ में रिकॉर्ड बे्रक विकास होने का दावा इस समय फडणवीस ने किया. प्रतापदादा ने किसानों के लिए पानधन रास्ता, धामक पाथरगांव में प्रकल्प मंजुरी, संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में सिमेंट रोड, रास्ते, नालियां, करोडो के जलापूर्ति योजना व सवा4धिक महत्व का मतलब 17 तीर्थक्षेत्र में प्रत्येक पांच-पांच करोड रुपये मंजुर करवाने के महत्वपूर्ण कार्य भी किए है. प्रताप अडसल की मांग के अनुसार पानधन रास्तों का डांबरीकरण भी हमारी आने वाली सरकार व्दारा किए जाने की बात भी फडणवीस ने कही. उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा कि हमारी सरकार के आते ही किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी हम देने वाले है. इसी तरह जिन किसानों की सोयाबीन बिक्री की है. उन्हें भावांतर योजना अंतर्गत रकम उन किसानों को दी जाएगी. सोयाबीन खरीदी के लिए धामनगांव विधानसभा क्षेत्र में तीनों कृषी उत्पन्न बाजार समिती व्दारा सरकारी खरीदी प्रारंभ की होती तो किसानों को लाभ मिलता था, मगर यहां पूर्व विधायक जगताप के हाथ में रहने से कृषी उत्पन्न बाजार समिती में हेतु परस्पर खरीदी शुरू न करने से किसानों को भाव से वंचित रहना पड रहा है. हम हमी से कम भाव नहीं देंगे, किसानों को 12 घंटे सुबह व रात को भी मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाएगी. दोबारा हमारी सरकार आते ही लाडली बहन को अब 1500 नही बल्कि 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त पांच वर्ष में यानी 2018 तक 11 लाख से उपर राज्य में एक करोड लखपती दीदी करने का हमारा लक्ष्य है. ऐसी गारंटी फडणवीस ने इस समय दी. निर्वाचन क्षेत्र में विपश्यना केंद्र प्रताप अडसड की मांग पर मंजूर किया गया है. आप सभी ने हमारे छोटे भाई प्रताप अडसड को चुनकर लाए. पूरे विकास की गारंटी मैं लेता हुं. ऐसा दावा भी फडणवीस ने किया. विदर्भ के साढे पांच सौ किलोमीटर वैनगंगा नदी के माध्यम से दस लाख एकड जमीन खाली करने की हमारी योजना है. इस योजना के अनुसार कायम दुष्काल खत्म होने का दावा भी फडणवीस ने किया. इस अवसर पर पूर्व सांसद नवनीत राणा के भाषण से उपस्थितों के में उत्साह का संचार दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार संविधान को हाथ में लेकर हमारे भाई-बहनोें के साथ झुठ बोल रहे है. वास्तिवक में संविधान हमारे लिए श्रध्दा का स्थान हैं. उन्होंने कहा कि प्रताप अडसड ने न भूतो.. ऐसे विकासात्मक काम धामनगांव विधानसभा क्षेत्र में किए है. इस समय प्रताप अडसड ने अपने भाषण में राज्य शासक की ओर से आने वाले करोडो की निधी से किए गए विकास के काम को उपस्थितों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व महाविकास आघाडी व्दारा संविधान का गलत प्रचार किया जा रहा है. वास्तविक जीवंत रहते हुए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को कांग्रेस ने सभी साथ नहीं दिया. उलट उनकी मौत के बाद भी डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पार्थिव के लिए जग भी तत्कालीन प्रधानमंत्री नहीं दी और आज यही कांग्रेस संविधान पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विदर्भ में भरपूर निधी हमारे निर्वाचन क्षेत्र के लिए फडणवीस के सहकार्यो से हमें मिली है. इस निधी व्दारा हम किसानोें, खेत मजदुर, विद्यार्थी सहित निर्वाचन क्षेत्र में प्रचंड विकास करने का दावा किया. कार्यक्रम के समय मंच पर महायुति आघाडी के सभी नेता उपस्थित थे. संचालन रामदास निस्ताने ने किया व आभार मनोज डहाके ने माना.

अपनी तबीयत खराब रहने के कारण जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण अडसड सभा में उपस्थित नहीं हो पाए थे. जिसके लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि तबीयत खराब रहने के कारण अरुण भाऊ सभा में नहीं आ पाए है. लेकिन अरुण भाऊ की भूमिका हम सभी को निभानी है और महायुती और प्रताप अडसड को भारी मतों से जीता कर लाने का आवाहान भी इस समय इस समय उन्होंने किया.

 

 

 

Back to top button