अमरावती

किसानों की विद्युत आपूर्ति को लेकर उग्र हुई कांग्रेस

पूर्व मंत्री ठाकुर व पूर्व विधायक जगताप के नेतृत्व में आंदोलन

अमरावती/दि.28– किसानों को खेती संबंधी कामों के लिए नियमित विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाए जाने की मांग को लेकर आज पूर्व मंत्री व विधायक यशोमती ठाकुर तथा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं किसानों ने महावितरण के खिलाफ तीव्र निषेध प्रदर्शन किया. इस समय विद्युत भवन के समक्ष आंदोलन करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों व किसानों ने महावितरण सहित राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों का भी जमकर निषेध किया. साथ ही महावितरण की मुख्य अभियंता को अपनी मांगों का निवेदन भी सौंपा.
इस समय पूर्व मंत्री व विधायक यशोमती ठाकुर तथा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने कहा कि, विगत कुछ दिनों से तिवसा, चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे तथा नांदगांव खंडेश्वर तहसीलों सहित जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति हो रही है और इस अघोषित लोडशेडिंग की वजह से किसानों को खेती किसानी संबधित कामों में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं. चूंकि इस समय रबी फसलों की बुआई का दौर चल रहा है और कई स्थानों पर बीजों में अंकुरन भी हो गया हैं. ऐसे में सिंचाई करने के लिए बिजली की जरुरत होती हैं. परंतु ग्रामीण क्षेत्रोें में समय बेसमय बिजली कटौती की जाती हैं. जिसकी वजह से फसलों की सिंचाई का काम प्रभावित हो रहा हैं. इस बारे में बार-बार निवेदन दिए जाने के बावजूद भी महावितरण व्दारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे. दोनो नेताओं ने यह चेतावनी भी दी यदि इस आंदोलन के बावजूद विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं की जाती है तो, महावितरण के खिलाफ और भी तीव्र जन आंदोलन छेडा जाएगा.

Back to top button