कांग्रेस ब्लॉक कमिटी का गाडगे बाबा मंदिर में हुआ सम्मेलन
आगामी चुनाव के लिए रणनीति पर हुआ विचार मंथन
अमरावती/दि.4– आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा व विधानसभा के साथ ही मनपा के चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस कमिटी की ब्लॉक क्रमांक-2 की बैठक गाडगे नगर परिसर स्थित संत गाडगे बाबा मंदिर सभागृह में आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, पूर्व पार्षद बालासाहब भुयार, महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष डॉ. अंजलि ठाकरे, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे व शहराध्यक्ष वैभव देशमुख सहित ब्लॉक अध्यक्ष नितिन कडू ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर सर्वप्रथम संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन व अभिवादन किया गया. पश्चात ब्लॉक संगठन की जानकारी देते हुए ब्लॉक अंतर्गत बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति करने के संदर्भ में उपस्थितों का मार्गदर्शन किया गया. साथ ही आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु अभी से आवश्यक तैयारियां शुरु करने की बात कही गई. इस अवसर पर धीरज हीवसे, विजय वानखडे, प्रमिला गजानन जाधव, सुनील जावरे, योगिता गिरासे, सतीश मेटांगे, प्रशांत महल्ले, किर्तीमाला चौधरी, आशा आघाम, अपर्णा मकेश्वर, अमर देशकर, राजाभाऊ चौधरी, दिलीप शेटे, दत्तात्रय धावडे, भालचंद्र देशमुख, अजय कुबडे, नितीन काले, मनोज बोरकर, ओम कुबडे, आकाश हिवराले, अंजली उघडे, अभिनंदन पेंढारी, शुभम भुयार, मनोज जायले, संतोष तायडे, सुनील लव्हाले, राहुल चौरे, स्वप्निल काले, रवी करोले, आदित्य सोनवाल, पंकज बोरखडे, निलेश देशमुख, प्रणय राऊत, गजानन खोबरे, सुनील मालवे, प्रदीप महल्ले, रवींद्र परिहार, रुपेश गायकवाड, श्याम ठाकूर, संतोष परिहार, करण राऊत, रमेश टेंभुर्ण, ड. अचल कोल्हे, मुकुंद माहोरे, श्यामभाऊ बोबडे, दिलीप चव्हाण, गजानन व्यवव्हारे, शिवजल जैस्वाल, सुदरर्शन मोंढे, मिलिंद सगणे, यश त्यायडे, प्रसाद ढोले, योगेश गिरासे, रंजना नाईक, अनिता खोडे, राधा देवरे, सिंधू शेट्ये, सीमा सुरवाडे, किर्ती वरखडे, मनीषा मनोहरे, चंदा मेश्राम, कांचन पांडे, ज्योती बोकडे, सुनंदा तायडे, रविंद्र ढोणे, जगदीश तायडे, किर्दक काका, संदीप शेट्ये, मयुरेश मिलिंद बोंतलवार, गवई काका, अशोक राजुरकर, गणेश अवचार, ज्ञानेश्वर धोटे, शाम खुले, सुनील आस्कर, आशिष निषांडार, गिरीश भुजाडे, अशोक भूजाडे, सुरेश गुप्ता, ऋषी ढोणे, जगदीश तायडे, भूषण ताथोड, उमेश घोडकी, आकाश जाधव, गिरीश लांडगे, संजय अर्माल, सचिन देशमुख, अमरसिंह राठोड, शरद झिंगरे, आदित्य जाधव, गोकुल मिश्रा शैलेश मुंडे, रुपेश साबले, मोहन उपाध्याय, बालू जाधव, शाम उमप, शाम डवरे, रमेश गावंडे, गणेशराव नेहर, अतुल सपकाल, भारतराव देशमुख, करण देशमुख सहित कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.