जातिगत जनगणना के निर्णय को कांग्रेस ने बताया अपनी जीत
शहर में कांग्रेस ने जमकर की बैनरबाजी

* सांसद वानखडे व पूर्व मंत्री यशोमति ने राहुल गांधी के प्रति जताया आभार
अमरावती/दि.3 – केंद्र सरकार द्वारा जातिनिहाय जनगणना किए जाने का निर्णय घोषित किए जाते ही कांग्रेस ने इसका श्रेय लेते हुए इसे अपने द्वारा किए गए प्रयासों व संघर्ष की जीत बताया है. अमरावती शहर में कांग्रेस नेताओं ने जातिनिहाय जनगणना के फैसले का श्रेय कांग्रेस नेता व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देते हुए जमकर बैनरबाजी करनी शुरु की है, जिससे तहत जिले के सांसद बलवंत वानखडे एवं पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ‘बहुजनों की जीत, कांग्रेस का संघर्ष’ लिखे हुए बैनर व पोस्टर्स लगवाए है.
इसे लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ का नारा बुलंद करते हुए जातिनिहाय जनगणना की मांग उठाई थी. जिसका उस समय भले ही विरोध किया गया, लेकिन आज केंद्र सरकार को भी कांग्रेस की इस मांग के सामने झुकना ही पडा. साथ ही कांग्रेस की महिला नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में जातिनिहाय जनगणना की मांग उठाई थी. जिसे आखिरकार केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किया गया, यह कांग्रेस पार्टी सहित देश की जनता के लिहाज से एक बडी सफलता है. जिसके सार्थक परिणाम आनेवाले वक्त में निश्चित तौर पर दिखाई देंगे.