अमरावतीमहाराष्ट्र

कांग्रेस उम्मीदवार बबलू देशमुख के पास है 5 लाख नकद

3 लाख रूपए का कर्ज

* चल संपत्ति 25. 28 लाख व अचल संपत्ति, 6, 09 करोड
अमरावती/दि.31– कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता तथा महाविकास आघाडी में कांग्रेस के उम्मीदवार बबलू देशमुख के पास है. 5 लाख रूपए नगद, उन पर 3 लाख रूपए का कर्ज तथा चल संपत्ति 25. 28 लाख व अचल संपत्ति 6.09 करोड रूपए है. ऐसा उन्होंने मंगलवार को अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र सेे अपना नामांकन पर्चा दाखिल करते हुए शपथ पत्र में दर्शाया है.
बबलू देशमुख ने अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से साल 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार तौर पर चुनाव लडा था. तब उन्होंने नामांकन पत्र के साथ शपथपत्र में अपनी संपत्ति के बारे में दर्शाया था. तब उनकी चल संपत्ति 1. 22 करोड रूपए थी. इस बार उनकी संपत्ति में कम आयी है. इस बार उन्होंने 25.28 लाख चल संपत्ति शपथ पत्र में लिखी है. इसके अलावा अचल संपत्ति 5 साल पूर्व 1.36 करोड रूपए थी. अब इस साल 5 सालों में 6.9 करोड पर पहुंची है.
उसी प्रकार उनके पास 5 लाख रूपए नकद हैं और 10 किलो चांदी है. उन पर तलवेल सोसायटी का 3 लाख रूपए कर्ज है. इसके अलावा पाटर्नर शिप में उनके पास परतवाडा में 3.45 करोड रूपए के प्लॉट हैं. तलवेल में घर व 11. 62 एकड खेत हैं. आयकर विवरण पत्र के अनुसार उनकी वार्षिक आय 18, 37, 700 रूपए ऐसा उन्होंने शपथ पत्र में दर्शाया.
उनकी पत्नी के नाम पर रिसोड तहसील के लिंगापेन व कुरल तथा नवसारी में 9.12 एकड खेती है. जिसकी कीमत 84. 25 लाख रूपए हैं. उनके नाम पर मौजा नवसारी में एक प्लॉट हैं. जिसकी कीमत 1.56 करोड रूपए व विजय कॉलोनी में एक प्लॉट तथा एक फार्म हाउस हैं. इस प्रकार उनकी संपत्ति 6.43 करोड रूपए हैं. इसके अलावा 4 सालों में उनके खिलाफ 14 विविध आंदोलनों के मामले दर्ज हैं.

Related Articles

Back to top button