अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे ने भरा नामांकन

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पडोले सहित महाविकास आघाडी के नेता रहे उपस्थित

* वर्हाडे मंगल कार्यालय में हुई नामांकन पूर्व प्रचार सभा
अमरावती/ दि.12 – आगामी 30 जनवरी को विधान परिषद की सीट हेतु होने जा रहे अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस व्दारा प्रत्याशी बनाए गए धीरज लिंगाडे ने आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन संभागीय आयुक्तालय पहुंचकर अपना नामांकन प्रस्तुत किया. इस समय कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे व शिवसेना के सहसंपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी एवं जिला प्रमुख श्याम देशमुख उपस्थित थे.
इसके साथ ही इससे पहले पंचवटी चौक स्थित वर्हाडे मंगल कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के प्रचारार्थ नामांकन पूर्व बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अमरावती संभाग के पांचों जिलों से वास्ता रखने वाले कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना (ठाकरे गुट) के सभी नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे. जिनमें पूर्व शिक्षक विधायक वसंत पुरके, बालापुर के सेना विधायक नितीन देशमुख, पूर्व मंत्री वजाहत मिर्झा, नागपुर स्नातक क्षेत्र के विधायक वंजारी, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, राकांपाा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, शिवसेना के सहसंर्पक प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, जिला प्रमुख श्याम देशमुख सहित अनेकों नेता व पदाधिकारियों का समावेश रहा.
इस अवसर पर अपने संबोधन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि, विगत 12 वर्षों से अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का विधायक है और जिनके व्दारा स्नातकों व शिक्षकों की समस्या और दिक्कतों को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किये गए. ऐसे में अब यह बेहद जरुरी है कि, मनमाना व तानाशाहीपूर्ण काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को घर का रास्ता दिखाया जाए तथा इस बार अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी रहने वाले धीरज लिंगाडे की जीत सुनिश्चित की गई है. इसके लिए महाविकास आघाडी के सभी घटक दलों के नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से काम करना होगा.
वर्हाडे मंगल कार्यालय में अपरान्ह करीब 1 बजे के आसपास इस बैठक का प्रारंभ हुआ और यह बैठक लगभग 3 बजे तक चलती रही. ऐसे में बैठक जारी रहने के दौरान ही पार्टी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे ने प्रदेशाध्यक्ष पटोले व अन्य नेताओं के साथ विभागीय आयुक्तालय जाकर अपना नामांकन प्रस्तुत किया. जहां से वापिस लौटने के बाद सभी लोग दोबारा इस बैठक में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button