अमरावतीमहाराष्ट्र

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख के प्रचार को मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद

नवसारी, विएमवि व महेंद्र कालोनी परिसर में हुई प्रचार पदयात्रा

अमरावती/दि.8– विधानसभा चुनाव हेतु अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रहने वाले पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख को शहर के विभिन्न प्रभागों के मतदाताओं की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. गत रोज कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख की प्रचार पदयात्रा नवसारी, विएमवि व महेंद्र कालोनी प्रभाग में आयोजित की गई थी और इस पदयात्रा में तीनों प्रभागों के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित नजर आये. साथ ही मतदाताओं ने इससे पहले विधायक व मंत्री रहते हुए डॉ. सुनील देशमुख की ओर से किये गये कामों तथा अमरावती शहर के अभूतपूर्व विकास को याद किया.
गत रोज कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख द्वारा नवसारी परिसर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए महामानव का अभिवादन किया गया तथा छत्रपति शिवाजी चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को भी माल्यार्पण करते हुए नमन किया गया. जिसके उपरान्त यह पदयात्रा नवसारी परिसर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी और सभी क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख का क्षेत्रवासियों द्वारा उत्स्फूर्त स्वागत किया गया. साथ ही कई स्थानों पर महिलाओं ने तिलक-कुमकुम लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख औक्षण किया. इस दौरान महात्मा फुले नगर परिसर में पदयात्रा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने परिसर में स्थित बुद्धविहार को भी भेंट दी. जहां पर परिसर की महिलाओं ने बुद्धवंदना करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख की जीत हेतु प्रार्थना की. इसके उपरान्त यह पदयात्रा मुख्य मार्ग से उज्वल कालोनी, हर्षराज कालोनी व विद्युत नगर चौक होते हुए आगे बढी.
नवसारी परिसर में प्रचार के उपरान्त कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख के प्रचार हेतु महेंद्र कालोनी परिसर में पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें महेंद्र कालोनी परिसर के सैकडों नागरिकों ने हिस्सा लिया. महेंद्र कालोनी चौक स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख की पदयात्रा का शुभारंभ हुआ और यह पदयात्रा अहमदनगर, छत्रसाल नगर, खरैया नगर, प्रवीण नगर व गणेशपेठ से होते हुए आगे बढी. नवसारी विएमवि परिसर व महेंद्र कालोनी प्रभाग में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख की पदयात्राओं को क्षेत्रवासियों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिला और यह सभी परिसर कांग्रेसमय होते नजर आये.

Back to top button