अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ने फूंका प्रचार का बिगुल

श्रीक्षेत्र वायगांव से गणपति के दर्शन, पूजन

* तिवसा क्षेत्र के गांवों में जोरदार प्रतिसाद
अमरावती/दि. 5 – तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर द्वारा आज मंगलवार को विनायक चतुर्थी के मौके पर सबेरे 8 बजे सिद्धिविनायक के दर्शन व पूजन के साथ प्रचार का जोरदार श्रीगणेश किया गया. यशोमति ठाकुर की सिद्धिविनायक पर अगाध श्रद्धा है. उन्होंने गणपति के सम्मुख बैठकर गणपति स्त्रोत्र और अन्य पाठ किए.
इस समय जैसे ही वे मंदिर से बाहर निकली और प्रचार पदयात्रा शुरु की, समर्थकों ने संपूर्ण परिसर को यशोमति एवं पंजे के जयकारे से गुंजायमान कर दिया था. गणपति का अभिषेक कर एड. ठाकुर ने प्रचार का नारीयल फोडा. इस समय सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोश सेे उपस्थित थे. सैकडों की संख्या में पदाधिकारियों ने ढोल-ताशे के साथ गांव-गांव में यशोमति ठाकुर की प्रचार यात्रा निकाली. अनेक स्थानों पर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया.
विधायक ठाकुर ने बाबासाहब की प्रतिमा का भी अभिवादन किया. फिर ढोल-ताशे की निनाद में उनकी पदयात्रा आगे बढी. जिसमें बडी संख्या में मातृशक्ति की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. सभी ने गले में पंजे के तिरंगे दुपट्टे धारण कर रखे थे. कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना.
बता दें कि, लगातार तीन बार से तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक रहने वाली एड. यशोमति ठाकुर अब अपना विजयी चौका लगाने के लिए तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अखाडे में है. जिन्हें इस बार कांगेस पार्टी में महाविकास आघाडी के तहत अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आज नामांकन प्रक्रिया के पूरी तरह से निपट जाने तथा निर्वाचन विभाग द्वारा मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों के नामाेंं की सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दिये जाने के चलते अब सही मायनों में चुनाव प्रचार रफ्तार पकड रहा है. उपरांत मविआ प्रत्याशी यशोमति की पदयात्रा वायगांव सहित आष्टी, टाकरखेडा, साउर व पूर्णा नगर गांवों से प्रचार यात्रा निकाली गई.
इस अवसर पर यशोमति ने कहा कि, उन्होंने अपने 3 कार्यकाल दौरान क्षेत्र की विकास हेतु हर संभव प्रयास किये है तथा वे आगे भी तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयासरत रहेंगी. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता उन्हें अपने वोटों का आशीर्वाद देगी.
प्रचार यात्रा में मविआ के तीनों प्रमुख दलों सहित छोटे दलों के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button