अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर का श्रीक्षेत्र वायगांव से प्रचार होगा शुरु

कल सुबह सिद्धिविनायक मंदिर में फोडेंगी प्रचार का नारियल

अमरावती/दि.4 – तिवसा निर्वाचन क्षेत्र हेतु महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी रहने वाली एड. यशोमति ठाकुर द्वारा कल मंगलवार 5 नवंबर को सुबह 8 बजे श्री क्षेत्र वायगांव से अपने प्रचार अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. जहां पर सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह के वक्त अभिषेक करते हुए एड. यशोमति ठाकुर अपने चुनावी प्रचार अभियान का नारियल फोडेंगी.
बता दें कि, लगातार तीन बार से तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक रहने वाली एड. यशोमति ठाकुर अब अपना विजयी चौका लगाने के लिए तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अखाडे में है. जिन्हें इस बार कांगेस पार्टी में महाविकास आघाडी के तहत अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आज नामांकन प्रक्रिया के पूरी तरह से निपट जाने तथा निर्वाचन विभाग द्वारा मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों के नामाेंं की सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दिये जाने के चलते अब सही मायनों में चुनाव प्रचार रफ्तार पकडेगा. ऐसे में तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहने वाली एड. यशोमति ठाकुर द्वारा अब कल मंगलवार 5 नवंबर से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की जाएगी. जिसके लिए एड. यशोमति ठाकुर कल सुबह वायगांव स्थित सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पूजा अर्चना व अभिषेक करने के उपरान्त अपने चुनाव प्रचार अभियान का नारियल फोडेंगी और तुरंत बाद वायगांव सहित आष्टी, टाकरखेडा, साउर व पूर्णा नगर गांवों से प्रचार यात्रा निकाली जाएगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए कांगे्रस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर ने तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नागरिकों सहित महाविकास आघाडी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है. साथ ही यह भी कहा है कि, उन्होंने अपने 3 कार्यकाल दौरान क्षेत्र की विकास हेतु हर संभव प्रयास किये है तथा वे आगे भी तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयासरत रहेंगी. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता उन्हें अपने वोटों का आशीर्वाद देगी.

Back to top button