अंजनगांव सुर्जी/दि.10- दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले हयापुर ग्राम पंचायत के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए. इस चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना का गठबंधन रहने से दोनों राजनीतिक दलों ने मिलकर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे. चुनाव में 40 साल बाद पहली बार आघाडी की सत्ता को सफलता मिली.
सरपंच पद पर अवधूत त्र्यंबकराव लिंगोट को भारी मतों से जीत हसिल हुई. साथ ही तीन अन्य सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. इनमें पूजा शंकर भारसाकले, नंदकिशोर बोरडे, योगेश एकनाथराव भारसाकले का समावेश है. इसी तरह दूसरे गुट के जीतू राजेंद्र गवई भी निर्वाचित हुए. सरपंच समेत सभी सदस्यों का विधायक बलवंत वानखडे के जनसंपर्क कार्यालय में शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर रमेश बसवंत धुले, अक्षय रामभाऊ से भारसाकले, गोपाल गणेशराव सपकाल, तारासिंह दादा झाकडे, सुनील गवली उमेश मनोहरराव भारसाकले, प्रवीण सुधाकरराव भारसाकले उपस्थित थे कांग्रेस कमेटी के तहसील अध्यक्ष सुधाकर पाटिल भारसकड़े ने सरपंच सदस्यों का अभिनंदन किया और उनके सेवा कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं.