अमरावतीमहाराष्ट्र
कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष नायर का आजाद पार्टी में प्रवेश
भाई चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में जताया विश्वास
अमरावती/दि.21-आजाद समाज पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश की विभागीय बैठक के दौरान सांसद एड. भाई चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. राजन नायर ने अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी में प्रवेश किया. इस अवसर पर केंद्रीय प्रभारी गौरी प्रसाद उपासक तथा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मनीष साठे प्रमुखता से उपस्थित थे. जल्द ही प्रा. नायर को आजाद समाज पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने की जानकारी गौरी प्रसादजी उपासक तथा प्रदेश अध्यक्ष मनीष साठे ने दी. सांसद एड. भाई चंद्रशेखर आजाद सडक से लेकर संसद तक बहुजन हित में तथा उनके अधिकारों के लिए प्रयास करते हुए देखकर और उनके संघर्ष के प्रति प्रभावित होकर प्रा. नायर ने बहुजन समाज हित के लिए आजाद समाज पार्टी में प्रवेश किया.