कांग्रेस को नहीं जम पाया, तभी तो उनकी सत्ता गई
बजट की आलोचना पर बच्चू कडू ने कांग्रेस को घेरा
अमरावती/दि.29 – गत रोज राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार ने राज्य का अतिरिक्त बजट पेश किया है. जिसकी कांग्रेस द्वारा आलोचना की जा रही है. जिसे लेकर अब पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, अगर कांग्रेस को बजट जमा होता, तो आज शिवसेना व भाजपा सत्ता में नहीं रहे होते. चूंकि कांग्रेस को विकास से संबंधित मामले नहीं जमते, इसी वजह से तमाम समस्याएं पैदा हुई है. ऐसे में चुनाव के समय यदि सर्वसामान्य व्यक्ति को आधार देने वाली योजनाएं आती है, तो कांग्रेस ने बडा दिल रखते हुए उन योजनाओं पर स्वागत करना चाहिए.
इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा है कि, सत्ता में रहने वाला दल राजनीति तो करेगा ही लेकिन यदि इस राजनीति के चलते सामान्य व्यक्ति का फायदा होता है, तो इसका विरोध करने का कोई औचित्य नहीं है. इसके अलावा विधायक बच्चू कडू ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लेक लाडकी योजना की भी प्रशंसा की और कहा कि, इस योजना से युवतियों व महिलाओं को काफी फायदा होगा.