अदानी उद्योग समूह की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का 6 को एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन
हिडनबर्ग संस्था के रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति की तरफ से जांच करने की मांग
अमरावती/दि.4- अदानी उद्योग समूह के कारोबार की जांच करने के लिए कांग्रेस ने संसद में आवाज उठाई है. इस प्रकरण में हिडनबर्ग संस्था के रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति की तरफ से जांच करने तथा आम नागरिकों को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर सोमवार 6 फरवरी को शहर जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की श्याम चौक स्थित मुख्य शाखा के सामने सुबह 11 बजे तीव्र प्रदर्शन किया जाने वाला है.
कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने प्रेस विज्ञप्ती में कहा है कि, केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ उद्योजकों पर मेहरबानी दिखाते हुए आम नागरिकों के परिश्रम का पैसा खतरे में डाला है. अदानी उद्योग समूह में एलआईसी, एसबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तिय संस्थाओं को करोडो रुपए निवेश करने में मोदी सरकार ने मजबूर किया. एलआईसी के 29 करोड निवेशक व एसबीआई के 49 करोड खातेदारों का पैसा वापस मिलेगा क्या ऐसा भय निर्माण हो गया है. एलआईसी और एसबीआई देश का गौरव है. इस वित्तिय संस्था में सर्वसामान्य, मध्यमवर्ग व नौकरीपेशा तथा छोटे व्यापारियों ने अपनी मेहनत का पैसा निवेश किया है. लेकिन मोदी सरकार ने अदानी की कंपनी में यह पैसा जबरदस्ती निवेश किया है. अदानी समूह के इस गैर कारोबार के कारण एलआईसी के 39 करोड पॉलिसीधारक व निवेशकों का 33 हजार करोड रुपए का नुकसान हुआ है. साथ ही एसबीआई व अन्य बैंको ने मिलकर 80 हजार करोड रुपए का कर्ज दिया है. भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी किसी भी उद्योगपति के विरोध में नहीं है लेकिन कुछ विशेष उद्योगपति के लिए नियम बदलकर जनता का पैसा खतरे में डालने के विरोध में है. अदानी उद्योग समूह के इस कारोबार की जांच करने के लिए कांग्रेस पार्टी संसद में आवाज उठा रही है और सोमवार 6 फरवरी को अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आम नागरिकों को न्याय दिलवाने के लिए आंदोलन किया जाने वाला है. अदानी समूह के आर्थिक अवैध कामकाज का पर्दा फाश करने वाली हिडनबर्ग संस्था के रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति की तरफ से जांच करने अथवा न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की देखरेख में जांच करने के अलावा एलआईसी, एसबीआई व अन्य सरकारी वित्तिय संस्था के अदानी समूह में किए गए निवेश के संदर्भ में संसद में चर्चा हो और निवेशकों के पैसों को संरक्षण मिलने के लिए केंद्र सरकार व्दारा उचित निर्णय लेने की मांग इस आंदोलन के जरिए की जाने वाली है. प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की सूचना पर 6 फरवरी को सुबह 11 बजे अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से श्याम चौक स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया जाने वाला है. इस आंदोलन में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश प्रवक्ता मिलिंदी चिमोटे, एड. दिलीप एडतकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, आसीफ तवक्कल प्रमुख रुप से उपस्थित रहने वाले है. इस आंदोलन में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का अवाहन शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने किया है.