अमरावती

आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया मंथन

भातकुली, तिवसा नप में कांग्रेस का परचम फहराएं

  •  जिला कांग्रेसाध्यक्ष बबलू देशमुख का आवाहन

    अमरावती/दि.2 जिले की भातकुली और तिवसा नगर पंचायत के चुनाव मेें कांग्रेस का परचम फहराने के लिए सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से जुट जाने तथा प्रयास करने का आवाहन जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष तथा जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया.
    जिला कांग्रेस प्रमुख ने हाल ही में दोनों ही तहसीलों के शहराध्यक्ष और तहसील अध्यक्षों के साथ कांग्रेस के नेता व नगर सेवकों के साथ चर्चा कर चुनाव की रणनीति तथा उम्मीदवारी के बारे में चर्चा की. जिले की दोनों ही नगर पंचायतों पर कांग्रेस का ही झंडा फहराने के लिए कमर कसने का आवाहन किया.
    इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रभारी किशोर गजभिए, सहप्रभारी प्रकाश तायडे, भैय्या पवार, हरिभाउ मोहोड, भातकुली नगर पंचायत निरीक्षक धनंजय देशमुख, तिवसा के सुरेश चिंचोलकर, कांग्रेसी पदाधिकारियों के साथ दोनों नगर पंचायतों के वैभव वानखडे, नरेंद्र ठाकुर, मुकूंदराव देशमुख, श्रीराम उर्फ सेतु देशमुख, रुपाली काले, सुनील बाखडे, धीरज ठाकरे, अजीम शहा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख के शासकीय निवास स्थान में यह बैठक हुई.
    जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में जिले की सभी नगर पंचायतों और अन्य चुनावों में सफलता के लिए कार्यकर्ताओं से जान लगाने का आग्रह किया गया. इस बैठक में प्रचार और प्रसार यंत्रणा मजबूर करने के साथ डी वार्ड प्रभाग निहाय बूध कमिटी मजबूत करने पर जोर दिया गया. सभी जाति धर्म व पंथ के लोगों को साथ लेकर कांग्रेस द्बारा स्वयं के बलबूते चुनाव लडने पर बैठक में मंथन किया गया.

Back to top button