अमरावती

11 जून से कांग्रेस का जिलास्तरीय नव संकल्प शिविर

अमरावती/दि.2– कांग्रेस का संगठन मजबूत करने के साथ ही देश में आगामी समय में कांग्रेस की सत्ता प्रस्थापित करने के लिए नव संकल्प घोषणा पत्र जारी किया गया.शिर्डी में आयोजित जिलास्तरीय नव संकल्प शिविर में हुआ महत्वपूर्ण निर्णय कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए 11 से 14 जून दरमियान जिलास्तरीय शिविर का आयोजन किये जाने की जानकारी जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने दी.
इस शिविर में संगठना, आर्थिक, खेती, किसान, सहकार,सामाजिक न्याय एवं युवा तथा महिला सक्षमीकरण विषयों पर साधक-बाधक चर्चा होगी.

Back to top button