अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है नाराज

मंत्रियों से नाराजी वाली खबर है कोरी अफवाह

* पालकमंत्री यशोमती ठाकुर का कथन
अमरावती/ दि.2– विगत कुछ दिनों से खबरे चल रही हैै कि, महाविकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस के मंत्रियों से खुद पार्टी के ही विधायक नाराज है और उन्होंने अपनी नाराजगी से पार्टी आलाकमान को अवगत कराया है. जिसके बाद इसके चलते बहुत जल्द प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारियों सहित महाविकास आघाडी के कांग्रेसी मंत्रियों को बदला जा सकता है. किंतु ऐसी तमाम खबरों को बेसिर-पैर की अफवाहें बताते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस के मंत्रियों व विधायकों के बिच किसी भी तरह की नाराजी वाला माहौल नहीं है और कांग्रेस के सभी मंत्री बेहतरीन तरीके से काम करने के साथ ही राज्य के विकास हेतु अपना भरपुर योगदान दे रहे है. ऐसे में पार्टी नेतृत्व भी महाराष्ट्र में कांग्रेस के काम व प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट है. अत: कांग्रेस विधायकों या पार्टी आलाकमान की नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.
गुढीपाडवा के पर्व पर स्थानीय राजकमल चौराहे पर आयोजित सामूहिक गुढीपूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस सदैव समर्पित व कटिबध्द रही है और देश के सर्वसामान्य नागरिकों को उनका अधिकार दिलाने हेतू पार्टी व्दारा आगे भी काम किया जाता रहेगा.

Back to top button