ग्रापं चुनाव में कांग्रेस का दबदबा कायम
सात में से तीन कांग्रेस व दो भाजपा के हिस्से में
* दो पर स्थानीय आघाडियों का हुआ कब्जा
अमरावती/दि.20- गत रोज जिले की सात ग्राम पंचायतों में चुनाव पश्चात हुई मतगणना के बाद तीन ग्राम पंचायतों पर कांग्रेस, दो ग्राम पंचायतों पर भाजपा तथा दो ग्राम पंचायतों पर स्थानीय आघाडी ने जीत दर्ज करते हुए सत्ता प्राप्त की. जिसके तहत कांग्रेस ने आखतवाडा, कवाड गव्हाण व उंबरखेड ग्रापं में अपना दबदबा कायम रखा. वही भाजपा ने घोटा व चांदूरवाडी ग्रापं में जीत हासिल की. साथ ही हरिसाल व रोहणखेड में स्थानीय आघाडियों ने विजय प्राप्त की.
हरिसाल ग्रापं में सरपंच पद पर विजय दारसिंभे ने चुनाव जीता. वहीं सदस्य के रूप में प्रवीण पंडुले, जया धुर्वे, विजय दारसिंभे, गणपत गायन, कामिबाई कासदेकर, संगीता धुर्वे, काशिराम जामुनकर, सुनीता भुसुम, सागर सलामे, जमुना बेठेकर व यशोदा पवार विजयी रहे.
घोटा ग्रापं में रूपाली राउत ने सरपंच पद तथा अरविंद सोनोने, गीता चव्हाण, मंगला इंगोले, राजेश्वर इंगोले, यशोदा राठोड, भारत शिरकरे व उज्वला चौके ने सदस्य पद का चुनाव जीता.
कवाडगव्हाण ग्रापं में मोहिनी चौधरी ने सरपंच तथा जया चौधरी, प्रिया चौधरी, मंजु महल्ले, मीना मेंढे, अंजली चौधरी, प्रीति वसू व राधेश्याम त्रिशूल ने सदस्य पद के चुनाव में जीत हासिल की.
चांदूरवाडी में सरपंच पद पर वर्षा माताडे तथा सदस्य पद पर राहुल तांडेकर, प्रतिभा भगत, अ. शहजाद अ. रज्जाक, आबिदाबी अजीत शाह, संजय शिंदे, वर्षा माताडे व रंजना ठाकरे विजयी रहे.
उंबरखेड में सरपंच पद पर नितीन कलंबे तथा सदस्य पद पर गजानन बनसोड, अभिजीत अलसपुरे, अमिता पांडव, शुभांगी मुंद्रे, कैलाश कलंबे व कविता कलंबे विजयी हुए. इसके साथ ही उंबरखेड में संगीता फाले व कवाडगव्हाण में मिना मेंढे का निर्विरोध निर्वाचन हुआ.
* रोहनखेड में निर्विरोध
अमरावती तहसील की रोहनखेड ग्राम पंचायत में सरपंच व सदस्यों का चयन निर्विरोध तरीके से हुआ और यहां पर मतदान करवाने की नौबत नहीं आयी. इस ग्रापं में सरपंच पद पर वीणा भिलकर तथा सदस्य पद पर वनिता तभाने, संगीता इंगले, गौतम मनोहर, ललीता खडसे, राजेश तायडे, रवि कोल्हे व जयश्री देशभ्रतार विजयी रहे.
* आखतवाडा में सरपंच व एक सदस्य पद रिक्त
आखतवाडा ग्राम पंचायत में सरपंच पद सहित एक सदस्य पद ओबीसी संवर्ग के लिए आरक्षित था. परंतु यहां पर ओबीसी संवर्ग का कोई प्रत्याशी नहीं मिलने के चलते दोनों पदों को रिक्त रखा गया. इसके अलावा यहां गुलाम रसूल मुस्तफा, नुरसुभा शकील मोहम्मद, मो. जहूर मो. कलीम, शमा परवीन अनिस शेख, जनार्दन लांडगे तथा कैसर जहां जहीर शेख का ग्रापं सदस्योें के रूप में निर्विरोध निर्वाचन हुआ.