अमरावती

स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं पर कांगे्रस झंडा फहराए

विदर्भ प्रभारी दिनेश कुमार राठोड का आवाहन

* आगामी चुनाव को लेकर कांगे्रस की विभागीय समीक्षा बैठक
अमरावती/ दि.26 –आगामी समय में जिला परिषद, पंचायत समिति व नगरपरिषद, नगरपालिका व महानगरपालिका के चुनाव होने तय है. स्थानीक स्वराज्य संस्था के आगामी चुनाव में कांग्रेस ने झंडा फहराना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन कांग्रेस के विदर्भ प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार राठोड ने व्यक्त किया. वे आगामी स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर आयोजित नियोजन बैठक को संबोधित कर रहे थे. बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पांचों जिले के जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष उपस्थित थे.जिले की सभी स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. शासन की ओर से इन सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के लिए चुनाव करवाए जाएंगे. इसी पार्श्वभूमि पर जिप, पंस., नप व मनपा में कांग्रेस का वर्चस्व कायम रहना चाहिए.
इसी उद्देश्य को लेकर कांगे्रस की ओर से प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विदर्भ के सहप्रभारी आशीष दुवा ने कहा कि जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, विधायक बलवंत वानखडे के नेतृत्व में कांगे्रस मजबूत हुई है. आगामी चुनाव में इन्हीं के नेतृत्व में कांग्रेस और
भी मजबूत होगी. बैठक में प्रदेश सन्वयक नानाभाऊ गावंडे, प्रदेश उपाध्यक्ष नामदेवराव किरसान ने भी मार्गदर्शन किया.
इस समय सै. इमरान अली, अकोला के डीआरओ दिपक बसोया, यवतमाल के जमाल अहमद, बुलढाणा के अजय सिंग सहित अमरावती जिला ग्रामीण अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व राज्यमंत्री सुनील देशमुख, सुधाकर भारसाकले, प्रकाश काबांडे हरीभाऊ मोहोड, अमित झनक, भैय्या पवार, शहर जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महपौर विलास इंगोले, राहुल बोंद्रे, प्रशांत वानखडे, वजाहत मिर्झा, अशोक अमनकर, संजय वानखडे, संजू वाघ, राजीव भेले आदि उपस्थित थे.

Back to top button