अमरावतीमुख्य समाचार

तिवसा तहसील में 8 में से 5 ग्राम पंचायतों पर कांग्रेस का झंडा

दो स्थानों पर महाविकास आघाडी

* मतदाताओं ने विधायक एड. यशोमती ठाकुर के नेतृत्व पर दिखाया विश्वास
अमरावती/ दि. 21- अमरावती तहसील के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाली 8 में से 5 ग्राम पंचायतों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. जबकि दो स्थानों पर महाविकास आघाडी की सत्ता स्थापित हुई है. पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक एड. यशोमती ठाकुर के नेतृत्व में मतदाताओं का विश्वास रहने की बात इस चुनाव नतीजों से स्पष्ट हुई है.
मंगलवार को सुबह ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होते ही कांग्रेस और महाविकास आघाडी के कार्यकर्ताओं ने जल्लोष किया. अमरावती तहसील के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के नांदुरा पिंगलाई, आमला सालोरा, गोपालपुर, जलका शहापुर, पुंड सर्जापुर, ग्राम पंचायतों पर कांग्रेस तथा कामुंजा और देवी ग्राम पंचायत पर महाविकास आघाडी के उम्मीदवार सरपंच के रूप में निर्वाचित हुए है. इनमें नांदुरा पिंगलाई में गोपाल ढोबले, आमला सालोरा में एड. महेश दीवान, गोपालपुर में कल्पना वाकोडे, जलका शहापुर में ज्ञानदीप मुंद्रे, पुंड सर्जापुर में नीलेश मानकर, कामुंजा में निशा राउत(राकांपा) और देवरी में शिवसेना की सीता कोरडकर, सरपंच के रूप में निर्वाचित हुई है. तिवसा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एड. यशोमती ठाकुर के नेतृत्व पर विश्वास दिखाते हुए इस बार भी अनेक ग्राम पंचायतों पर कांग्रेस का वर्चस्व निर्माण हुआ है. नतीजे घोषित होते ही विजयी सरपंच तथा सदस्यों का कांग्रेस पदाधिकारियों की तरफ से अभिनंदन किया गया और जीत का जल्लोष किया गया.

Related Articles

Back to top button