अमरावतीमुख्य समाचार

कल से शुरू होगी कांग्रेस की आजादी गौरव पदयात्रा

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का आयोजन

* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.8– देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण थी और लंबे समय तक विदेशी दास्ता के अधीन रहनेवाले भारत देश को आजादी के बाद हर लिहाज से स्वयंपूर्ण एवं आत्मनिर्भर बनाने में कांग्रेस ने कोई कोरकसर नहीं छोडी. यही वजह है कि, हम हर आजादी के पर्व पर गर्व के साथ कहते है कि, हमने देश बनाया है. सन 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 8 अगस्त को ही करो या मरो का नारा दिया था. जिसे अगस्त क्रांति दिवस कहा जाता है और इसके पांच वर्ष बाद सन 1947 में 15 अगस्त को देश आजाद हुआ था. आज देश को आजाद हुए गौरवपूर्ण 75 वर्ष पूर्ण हो गये है. ऐसे में उन महान पलों को याद करने हेतु अमरावती जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार 9 अगस्त से रविवार 14 अगस्त तक अमरावती जिले में आजादी गौरव पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी.
स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के सभागृह में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, यह पदयात्रा रोजाना सुबह 7 से शाम 5 बजे तक जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में आयोजीत की जायेगी. जिसके तहत मंगलवार 9 अगस्त को चांदूर रेल्वे तहसील के आमला विश्वेश्वर, जलका जगताप, गव्हाफरकाडे व अशोक नगर, बुधवार 10 अगस्त को मोर्शी तहसील के हिवरखेड, दापोरी, यावली, सालबर्डी व पाला, गुरूवार 11 अगस्त को दर्यापुर तहसील क्षेत्र के काला मारोती, शिंगणापुर, दारापुर, चंडिकापुर, गौरखेडा, चंद्रपुर व खल्लार, शुक्रवार 12 अगस्त को धारणी तहसील के धारणी, धारणमहु, ढाकरमल, चाकर्दा व पाटिया, शनिवार 13 अगस्त को भातकुली तहसील के वायगांव, आष्टी, देवरी निपानी, जलका, टाकरखेडा संभु व साउर तथा रविवार 14 अगस्त को चांदूर बाजार तहसील के सिरजगांव कसबा, थुगांव, पिंपरी, निंभोरा व जसापुर तक यह पदयात्रा मार्गक्रमण करेगी और 14 अगस्त की शाम 5 बजे चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र के जसापुर में इस पदयात्रा का समापन होगा.
इस पत्रवार्ता में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, संचालक हरिभाउ मोहोड, दयाराम काले, पूर्व विधायक प्रा. वीरेेंद्र जगताप, पूर्व जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर सहित सर्वश्री प्रदीप देशमुख, संजय नागोने, गिरीश कराले, प्रकाश कालबांडे, संजू वानखडे व भैय्यासाहब मेटकर आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न कामोें की जिम्मेदारी प्रदीप वाघ, रविश बिरे, रमेशराव काले, गिरीश कराले, महेंद्रसिंह गैलवार, मुकद्दरखान पठान, जयंत देशमुख, किशोर देशमुख, दिलीप वानखडे, संजू वानखडे, प्रमोद दालू आदि पर सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button