* नियोजन के लिए ली विशेष बैठक
अमरावती/ दि. 17- अखिल भारतीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली कन्याकुमार से कश्मीर तक भारत जोडों यात्रा सफल होने के बाद अभा कांग्रेस व महाराष्ट्र कांग्रेस कमिटी के आदेश पर अमरावती शहर व जिले में हाथ से हाथ जोडों अभियान की 26 जनवरी से शुरुआत होनेे वाली थी. मगर अब 22 फरवरी से हाथ से हाथ जोडों अभियान की फिर शुरुआत की जा रही है. दो माह तक यह अभियान लगातार शुरु रहेगा. इस अभियान के नियोजन के लिए आज विशेष बैठक ली गई.
इस बैठक में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे प्रमुख रुप से उपस्थित थी. शहर के हर ब्लॉक के बुथ पर बुथ वाईस पदयात्रा व सभा आयोजित की जाएगी. शहर के नागरिकों के घर पर भारत जोडों यात्रा का स्टीकर भी लगाया जाएगा. युवक कांग्रेस व एनएसयूआई व्दारा मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. हाथ से हाथ जोडों अभियान में विभिन्न सामाज के विभिन्न घटक को साथ में लेने की सूचना इस बैठक के दौरान पदाधिकारियों को दी गई.
हाथ से हाथ जोडों अभियान का शुभारंभ 2023 को पार्वती नगर से सुबह 8 बजे पदयात्रा के माध्यम से की जाएगी. इसी तरह गुरुवार 23 फरवरी को वडाली से इस अभियान की शुरुआत होगी. इसके बाद 24, 25 व 26 फरवरी को रायपुर, छत्तिसगड में अखिल भारतीय कांग्रेस का अधिवेशन होने के कारण यह अभियान स्थगित रहेगा. 28 फरवरी से फिर अभियान की शुरुआत होगी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोडों अभियान के लिए सभी वरिष्ठ, श्रेष्ठ नेता कांग्र्रेस पदाधिकारी, पार्षद, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, अनुसूचित जाति-जनजाति सेल, अल्पसंख्यांक सेल, सेवादल, शिक्षक सेल, विधि सेल, व्यापारी सेल, पदवीधर सेल, उत्तरभारतीय सेल, ओबीसी सेल, ट्रान्सपोर्ट सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने सहयोगियों के साथ निर्धारित तारीख व वक्त पर उपस्थित रहे, ऐसा आह्वान अमरावती शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने किया है. इस बैठक में अशोक डोंगरे, कोमल बोथरा, सुनील पडोले, जयश्री वानखडे, कांचन गावंडे, संगीता गावंडे, सुचिता वनवे, अंजली उघडे, दीपक हुंडीकर, भैयासाहब निचल, गोपाल धर्माले, राजा बांगडे, निलेश गुहे, अमोल इंगले, नरेश सारडा, गजानन राजगुरे, महेश येते, नितीन कडू, समीर जवंजाल, सुरेश धावडे, सुनील महल्ले, सुरेश कनोजिया, अनिल तायडे, मनीष इंगले, महेश व्यास, उमेश उघडे, जयंत मुले, चंद्रकांत देशमुख, गजानन भोसले, मोहन पुरोहित, प्रकाश पहुरकर, संजू बोबडे, कृष्णा गुगलमाने, अमर देशकर, सोमेश्वर मुंजले, अरुण बनारसे, सुरेश इंगले, सादीक अली, गजानन ढोके आदि पदिाधकारी उपस्थित थे.