अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस ने भाजपा मुक्त मनपा का मनाया जल्लोष

मनपा में कांग्रेसियों ने फोडे पटाखे

* मनपा का मुक्ति दिवस मनाया
अमरावती/दि.9– गत रोज अमरावती महानगर पालिका के मौजूदा पदाधिकारियों व सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हुआ. इसके साथ ही मनपा में पांच वर्ष तक रही भारतीय जनता पार्टी का सत्ता काल समाप्त हो गया. जिसके चलते आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मनपा का मुक्ति दिवस मनाते हुए मनपा मुख्यालय परिसर में जबर्दस्त जल्लोष मनाया गया और मनपा के भाजपा मुक्त हो जाने पर अपनी खुशी भी जताई गई. जिसके चलते आज शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मनपा में आतिषबाजी करते हुए ढोल-ताशे के साथ अपनी खुशियों का इजहार किया और एक-दूसरे को मनपा के भाजपा मुक्त हो जाने की बधाई भी दी.
कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर एवं निवर्तमान पार्षद विलास इंगोले व मिलींद चिमोटे के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना रहा कि, पांच वर्ष पूर्व मनपा में स्थापित हुई भाजपा की बेहद अकार्यक्षम गैरजिम्मेदार व भ्रष्ट सत्ता आज समाप्त हो गई. इसके साथ ही आज सही अर्थों में यहां के अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को मुक्ति मिली. जिसके चलते आज भाजपा मुक्त मनपा दिवस मनाया जा रहा है. कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा आरोप लगाया गया कि, पांच वर्ष पूर्व शहरवासियों के साथ झूठे वादे करने के साथ ही उन्हें स्मार्ट सिटी का सपना दिखाकर भाजपा ने मनपा की सत्ता हासिल की थी. किंतु इन पांच वर्षों के दौरान भाजपा ने विकास की बजाय महानगर पालिका की अधोगति की और किसी समय वैभव संपन्न रहनेवाली अमरावती मनपा आज राज्य की सबसे बदहाल महानगरपालिकाओं में गिनी जाती है. जिसके लिए पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है. इसके साथ ही भाजपा की सत्ता रहने के दौरान मनपा में कई घोटाले भी हुए और नागरिकोें के पैसों का जमकर अपव्यय किया गया. जिसकी वजह से समूचे राज्य में अमरावती मनपा की बदनामी हुई. जिसके लिए पूरी तरह से भाजपा के पदाधिकारी जिम्मेदार रहे. इन पांच वर्षों के दौरान कई बार सदन की परंपराओं का उल्लंघन किया गया. जिससे सदन की गरीमा मलीन हुई. जहां एक ओर मनपा में आर्थिक गडबडियों का दौर चलता रहा, वहीं दूसरी ओर मनपा की सत्ता में शामिल भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी पर व्यक्तिगत स्वरूप के कथित अनैतिकता के आरोप भी लगे. इससे भी मनपा सहित अमरावती शहर की जनता को शर्मिंदगी का सामना करना पडा. ऐसे में भाजपा के अकार्यक्षम, बेजबाबदार व भ्रष्ट राज से मुक्ति मिलने के चलते कांग्रेसियों द्वारा यह जल्लोष मनाया जा रहा है.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भैय्या पवार, पुर्व महापौर अशोक डोंगरे, पुर्व स्थायी सभापति बालू भूयार, राजू भेले, विनोद मोदी, मुन्ना राठोड, ज्ञानेश्वर आप्पा मुंजाले, किरण साउरकर, नाना ठाकरे, भैय्यासाहब निचल, श्याम खेरडे, सलीम बेग, अंकुश डहाके, विनोद सुरोशे, वैभव देशमुख, मोहित भेंडे, संकेत भेंडे, केदार भेंडे, किशोर रायबोले, समीर जवंजाल, अभिनंदन पेंढारी, दीपक साहू, भूषण कुशवाह, सौरभ साहू, सुनील पातालबंशी, निर्मल अहरवाल, प्रवीण साहु, अब्दुल रफीक पत्रकार, शाहीद शाह, दीपक घरडे, वसीम खान पप्पु, गोपाल धर्माले, प्रभाकर वालमे, सुरेश गुप्ता, अजय कुबडे, मनोहर भोले, नानासाहब घोंगडे, रतन डेंडुले, नितीन गुहे, नितीन काले, फिरोज खान, अनिकेत ठेंगले, देवयानी कुर्वे, वंदना कंगाले, यासीर भारती, सचिन निकम, अब्दुल नईम, राहुल तायडे, अंजली ठाकरे, महेश राठी, अमर देशकर, पांडुरंग देवीकर, योगेश बुंदिले, मुकेश गिरी, निलेश कंचनपुरे, निसार खान, जयश्री वानखडे, शक्ति राठोड, विजय वानखडे, शोभा शिंदे, सुनंदा कोल्हे, उषा वानखडे, मोनाली श्रीरामे, अनिता मेश्राम, जया श्रीराम, भैय्या मेटकर, विजय आठवले, भैय्यासाहब वानखडे, सूरज आठवले, नौषाद अली, विद्या गाडे, विजय शिंदे, गजानन राजगुरे, प्रशांत महल्ले, मोहम्मद निजाम, सुनील जावरे, हमीद शद्दा, बिलाल भाई, प्रभाकर वानखडे, सुनिल पडोले, नजीर खान बीके, मुकेश छांगाणी, योगिता गिरासे, अनवर हुसैन, कोमल बोथरा, प्रीतम ठाकुर, पिंटु बनसोड, असिफफाई तवक्कल, धीरज हिवसे, सुरेश इंगले, दीपक लोखंडे, यश तायडे, संदीप निचल, आदर्श मोहोड, आयुष किलोर, फादर डेनियल, राजा चौधरी अरूण रामेकर, राजु गोमकाले, शुभम भुयार, लोकेश पांडे, कुणाल खेरडे, नितीन काले, दिपक सरक, ओम भाकरे, दत्ता धावडे, अनिकेत क्षिरसागर, ओम भाकरे, प्रयास अढाउ, अमोल पाटील, निक्कू कचरे, अमन वानखडे, प्रशांत कुर्‍हाडे, लोकेश पांडे, अजिंक्य राउत, कैलाश किल्लेकर, विशाल भांगे, स्वप्नील भामुद्रे, शैलश तिरथकर, गजु बाहे, मिलींद जठाले, रेड्डी काका, हरिष मडावी, बबलु राजपुत, फाजील खान, अदबदन खान, नोमान अली, अजरभाई, गौरव ठाकुर, राज टाले, मुकेश कुमरे, भरत देशमुख, सूरज खैरे, शक्ति दीक्षित, शुभम मिश्रा, ओम गोरे, प्रांजल कावलकर, रितेश वर्‍हाडे, पवन मिश्रा, आदित्य पिंजरकर, सुनील महल्ले, ओम ताथोड, सूरज श्रीवास, चंदु साबले, निलेश हरणे, सौरभ कथैवास, सागर यादव, राजेश ठाकुर, दिनेश स्वर्गे, अब्दुल मुकीम, विक्की वानखडे, आरिफ मास्टर, मोहम्मद बशीर, शेख अंसार, एजाज खान, शेख सुलतान, नासिर खान, मुजफ्फर खान, अब्दुल सईद, मो. हमीद, हनिफ खान, शेख सादिक, अनिस खान, जुनेद, सैय्यद बशीर, फिरोज खान, महबुबभाई ठेकेदार, सुशील जांभुलकर, समीर शेख, तौफिक शाह, सचिन खंडारे, दीप करवडे, देवा आदि उपस्थित थे.

* आयुक्त आष्टीकर का किया अभिनंदन
इस अवसर पर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मनपा के प्रशासक के तौर पर आज से अपनी नई जिम्मेदारी संभालनेवाले मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर का उनके कक्ष में जाकर सत्कार किया. इस समय कांग्रेसियों द्वारा निगमायुक्त आष्टीकर का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार करने के साथ ही उन्हें शहर की समस्याओें के संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

Related Articles

Back to top button