अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस ने बढती महंगाई के विरोध में लगाई भव्य-दिव्य गुढी

राजकमल चौक पर 70 फीट उंची गुढी स्थापित की गई

अमरावती/ दि.2– गुढी पाडवा पर्व का औचित्य साधते हुए शहर कांग्रेस कमिटी व्दारा आज बडे अनुठे ढंग से बढती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के नीतियों का निषेध किया गया. जिसके तहत आसमान छूती महंगाई का विरोध करने हेतू स्थानीय राजकमल चौराहे पर 70 से 80 फीट उंची विशालकाय गुढी स्थापित की गई. जो आज सभी शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रही.
शहर कांग्रेस कमिटी तथा नवयुवक विद्यार्थी संगठन व्दारा राजकमल चौराहे पर स्थापित इस गगनचुंबी व अतिविशाल गुढी का पूजन जिला पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार तथा नवयुवक विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष संजय देशमुख के हाथों किया गया. इस समय पूरे विधिविधान के साथ गुढीपूजन करने के साथ ही पालकमंत्री यशोमती ठाकुर सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने दिनोदिन आसमान छू रही महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का निषेध किया. साथ ही आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करते हुए कांग्रेस की सत्ता लाने का संकल्प लिया गया.
स्थानीय राजकमल चौराहे पर आज सुबह 9 बजे गुढीपाडवा उत्सव का प्रारंभ हुआ. इस समय 50 ढोल वादकों का समावेश रहने वाले शिवस्वर वाद्य पथक व्दारा शिववादन करते हुए पूरे राजकमल चौराहे को गुढीपाडवा पर्व के निमित्त शिवमय कर दिया गया था. इस अवसर पर सैकडों महिलाएं व पुरुष पारंपारिक परिधान धारण कर सामूहिक रुप से गुढीपाडवा का पर्व मनाने हेतु राजकमल चौराहे पर एकत्रित हुए थे. यहां पर कई महिलाओं ने पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के साथ फुगडी खेली, वहीं पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित सभी पुरुष ढोलताशे की थाप पर जमकर थिरके. इस अवसर पर सर्वश्री कोमल बोथरा, संजय वाघ, बालासाहब भुयार, मुन्ना राठोड, सुनील पटोले, विजय वानखडे, जयश्री वानखडे, गजानन जाधव, राजा चौधरी, अभिनंदन पेंढारी, गजानन राजगुरे, राजीव भेले, चंदू सिसोदिया, सुरेश रतावा, राजा बांगडे, सुनील जावरे, प्रदीप हिवसे, पुरुषोत्तम मुंधडा, पंकज मेश्राम, धिरज हिवसे, किशोर रायबोले, प्रदीप शेवतकर, आनंद भामोरे, अमोल इंगले, विशाल गुप्ता, अनिल तायडे, अनिकेत ढेंगले, संकेत कुलट, शक्ति राठोड, विशाल वानखडे, विजय आठवले, थोरात काका, बापुराव तालन, आशा अघम, निखिल इंगोले, अभय ठोबले, नितीन पवित्रकार, सागर डेनियल, प्रभाकर वालसे, अतुल कालबेंडे, सुरेश इंगले, गोपाल हिवराले, राजेश ठाकुर, अनुराग चव्हाण, खोजयामा खुर्रम, अरुण जयस्वाल, अरुण बनारसे, विनोद सुरोसे, शरद ठोसरे, निलेश कंचनपुरे व महेश येते सहित सैकडों महिला व पुरुष, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button