* उम्मीदवारों को भरना होगा 20 और 10 हजार
* 10 अगस्त अंतिम तिथि
अमरावती/दि.6 – विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो रही है. आगामी अक्तूबर में संभावित चुनाव के लिए राजनीतिक दल गठजोड से पहले अपनी ताकत का आकलन करने की जुगत में है. सभी सीटों पर लडने की तैयारी दर्शा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन मंगाए हैं. आवेदन के साथ ओपन कैटेगिरी के इच्छुक को 20 हजार रूपए और पिछडा वर्ग के इच्छुक को 10 हजार रूपए पार्टी फंड में जमा कराने होंगे, ऐसी जानकारी शहर जिलाध्यक्ष नीतिराज सिंह उर्फ बबलू शेखावत ने दी. उन्होंने बताया कि आवेदन की समय सीमा 10 अगस्त तक हैं. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पास आवेदन जमा कराए जा सकते हैं. अमरावती और बडनेरा क्षेत्रों के लिए शहर कांग्रेस के पास आवेदन देना आवश्यक हैं.
बबलू शेखावत ने बताया कि पार्टी को राज्य विधानसभा चुनाव सितंबर- अक्तूबर में होने की संभावना लग रही हैं. राज्य ईकाई के अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. आगामी 10 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी फंड के साथ आवेदन जमा कराना आवश्यक हैं. उल्लेखनीय है कि अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी इच्छुकों की अच्छी संख्या हैं. कई वर्तमान और पूर्व विधायक के साथ- साथ नये चेहरे पंजे पर विधानसभा चुनाव लडने की तमन्ना रखते हैं. विशेषकर लोकसभा चुनाव का नतीजा एक बार फिर आघाडी के फेवर में लगने के बाद से इच्छुकों की तादाद बढी हैं.