* तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नांदगांव खंडेश्वर/दि.13-किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी आक्रामक हुई है. अक्षय पारसकर व अमोल धवसे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, नांदगांव तहसील में गत एक महीने से लगातार बारिश शुरु रहने से कृषि कार्य प्रभावित हुए है. खेतों में पानी भर गया है. जिसके कारण अनावश्यक घास उग आई है. कीटनाशक के छिडकाव के अभाव में फसल पर रोग का प्रकोप बढ गया है. सोयाबीन फसल पर इल्लियों का आक्रमण है. वहीं बारिश के कारण फसल पीली पड रही है, साथही तुवर फसल पर भी संकट आ गया है. कृषि कार्य बंद रहने से मजदूरों को भी काम नहीं मिल रहा. कृषि उपज को उचित दाम नहीं मिल रहे. कीटनाशक व रासायनिक खाद की कीमतें बढने से किसान संकट में आ गए है. किसानों की दयनीय अवस्था को देखते हुए सरकार ने बाधित फसलों का सर्वे कर किसानों को आर्थिक सहायता देने तथा वर्ष 2023 की आर्थिक सहायता मिलने वाली सूची मेें वंचित किसानों के भी नाम शामिल करें. उन्हें भी आर्थिक सहायता दी जाए, ई फसल निरीक्षण की शर्त रद्द कर ई फसल निरीक्षण पटवारी के माध्यम से किया जाए, आदि मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया. इस समय पूर्व नगराध्यक्ष अक्षय पारसकर, शहर काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष अमोल धवसे, पूर्व सरपंच देविदास सुने, फिरोज खान, गजानन मारोटकर, डॉ.संजय जेवडे, राजेश जाधव, ईंद्रिसभाई, विजय सुने, प्रकाश उडबगले, अशोक दैत, सुदेश भोयर, अमोल ढगारे, प्रकाश मारोटकर, नरेंद्र थोरात, अरुण नेवारे, ज्ञानेश्वरराव नेवारे, सत्यउद्दीन पठाण, रईस भाई, धनराज वानखडे, विठोबा सातपुते,राहुल इंगोले,कैलास लांडे,रामा यमगर,आशिष शिरभाते,उत्तमसिंग पवार, अमोल कराले,उमेश सोनोणे, तन्वीर पटेल, संजय परसणकर, सुरेश परसनकर, रवींद्र डोफे, ऋषिकेश मारोटकर, सौरव पर्सनकर, सागर निंबालकर, राजेश कालेकर, अभिषेक आदि उपस्थित थे.