अमरावतीमहाराष्ट्र

कांग्रेस नेता चेन्नीथला पहुंचे डॉ. देशमुख के निवास पर

आगामी चुनाव पर करीब सव्वा घंटे चर्चा

* पुरानी यादों को किया ताजा
अमरावती /दि. 19– कांग्रेस में पैठ रखनेवाले पूर्व पालकमंत्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख के रुक्मिणी नगर स्थित निवास स्थान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, विधिमंडल पक्षनेता बालासाहब थोरात, अनिस अहमद, विजय वडेट्टीवार समेत वरिष्ठ नेता ने भेट देकर चुनाव समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा की.

पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमख के निवास स्थान पर वरिष्ठ नेताओं की आमद से स्वाभाविक रुप में डॉ. देशमुख का कद बढा माना जा रहा है. यहां प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश प्रभारी व अन्य नेताओं ने कबी 1.25 घंटे तक उपस्थित रहकर विविध विषयों पर चर्चा की. विदित हो की, महाराष्ट्र के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला जिस समय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उस समय डॉ. सुनील देशमुख युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव थे. डॉ. सुनील देशमुख, सोनाली देशमुख ने कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया. नाश्ता व चाय भी परोसा. इस दौरान पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे, पूर्व विधायक प्रा. विरेंद्र जगताप, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, कांग्रेस प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, बालू भुयार, अनिक अहमद, अकीलबाबु साहब, गोपाल धर्माले, अब्दुल रफीक उर्फ रफ्फू, नसीम पप्पु आदि उपस्थित थे.

सलामत रहे दोस्ताना…
डॉ. सुनील देशमुख ने रमेश चेन्नीथला के साथ कई चुनाव प्रचारों में कार्य किया. यहां तक की राजेश चेन्नीथला के केरल प्रांत के निर्वाचन क्षेत्र में भी प्रचार के लिए गए थे. डॉ. देशमुख व रमेश चेन्नीथला काफी करीबी माने जाते है. गुरुवार को डॉ. देशमुख के निवास स्थान का वातावरण देखकर दोस्ताना फिल्म का ‘सलामत रहे दोस्ताना हमारा’ इस गीत की पंक्तियां अनायास ही उभरकर सामने आयी.

Related Articles

Back to top button