अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लगातार होते हत्याकांडों पर कांग्रेस नेताओं ने जतायी चिंता

सांसद वानखडे के नेतृत्व में सीपी रेड्डी से की भेंट

अमरावती/दि.16– विगत एक माह के दौरान अमरावती शहर में एक के बाद एक 6 हत्याकांड घटित हो चुके है. जिसके चलते आम नागरिकों में भय व दहशत व्याप्त है. साथ ही शहर की कानून व व्यवस्था को लेकर भी सवालियां निशान उठाये जा रहे है. जिसे पुलिस महकमें द्वारा गंभीरता से लिये जाने की जरुरत है. इस आशय का प्रतिपादन जिले के सांसद बलवंत वानखडे द्वारा आज शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात करते हुए किया गया.
शहर में लगातार घटित होती संगीन अपराधिक वारदातों को लेकर अपनी चिंता जताते हुए सांसद बलवंत वानखडे के नेतृत्व में पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले ने आज दोपहर शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर सीपी रेड्डी से मुलाकात की. साथ ही उन्हें अपनी चिंता से अवगत कराया. इस समय सीपी रेड्डी ने शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति चूस्त दुरुस्त रहने का दावा करते हुए कहा कि, शहर में पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले सभी अपराधिक तत्वों व अपराधिक गिरोहों की नकेल पहले ही कस दी गई है. वहीं विगत माह के दौरान हुए हत्याकांड किसी गैंगवार के चलते नहीं, बल्कि आपसी झगडे की वजह से घटित अपराध है और इन अपराधों में पेशेवर अपराधियों का समावेश नहीं है. ऐसे अपराधों को रोकने में काफी हद तक मुश्किलें जाती है. हालांकि इसके बावजूद अब पुलिस द्वारा सोशल पुलिसिंग का सहारा लेते हुए ऐसे अपराधों को भी कम करने का प्रयास किया जाएगा.
इस समय सांसद बलवंत वानखडे सहित उनकेे साथ उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने शहर में सबसे पहले अवैध धंधों पर अंकुश लगाये जाने की भी मांग उठाई, ताकि इन अवैध धंधों के साथ जुडकर अपराधी तत्वों को पनपने का कोई मौका ही ना मिले.

Back to top button