अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के कांग्रेस नेताओं ने डाला वोट

राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

* मुंबई के तिलक भवन में 60 प्रतिशत मतदान
अमरावती /दि.17- 24 वर्ष बाद हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद हेतु आज मुंबई के तिलक भवन स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में वोट डाले गये. अमरावती जिले के अधिकांश नेता-पदाधिकारी दोपहर तक वोट डाल चुके थे. उनमें सर्वश्री डॉ. सुनील देशमुख, विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, वीरेंद्र जगताप, भैया पवार, किशोर बोरकर, एड. यशोमति ठाकुर का समावेश रहा. पार्टी सूत्रों ने दोपहर को बतलाया कि, 60 प्रतिशत मतदान हो चुका हैं. महाराष्ट्र से लगभग 597 वोटर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट डाल सकते हैं. उल्लेखनीय है कि, अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जन खडगे तथा शशि थरुर के बीच मुकाबला हैं. अमरावती की विधायक सौं. सुलभाताई खोडके ने भी वोट डाला. उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए खुलकर खडगे का समर्थन किया. उन्होंने वोट डालने के पश्चात खडगे की जीत का भी भरोसा जतलाया.
* ढाई दशक में पहला गैर गांधी
लगभग 24 वर्षों पश्चात कांग्रेस अध्यक्ष का इलेक्शन हो रहा हैं. श्रीमती सोनिया गांधी ने 22 वर्षों तक अध्यक्ष पद संभाला. उनके बाद कुछ समय के लिए राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें थे. अब गैर गांधी-नेहरु परिवार से अध्यक्ष मिलने जा रहा हैं. कुल 9 हजार वोटर हैं. जिसमें कांग्रेस की कार्य समिति के सदस्यों के अलावा विधायक और सांसद को राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन का अवसर दिया गया हैं.
* 19 अक्तूबर को गिनती
वोटों की गिनती 19 अक्तूबर को दिल्ली में की जाएगी. उसी दिन नतीजा जारी होगा. महाराष्ट्र के अनेक प्रमुख नेताओं ने शशि थरुर के समर्थन की घोषणा की. आज प्रत्यक्ष मतदान के समय भी थरुर के फेवर में कुछ वोट अवश्य डाले जाने के संकेत मिले.
* बैलेट पेपर से डाला वोट
पार्टी अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस नेताओं को प्रदेश कार्यालय में बैलेट पेपर दिया गया. जिस पर दोनों उम्मीदवार खडगे और थरुर के नाम छपे थे. उनके नाम के आगे बनाये गये बॉक्स में अपना मत व्यक्त करना था. अमरावती के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख सहित ग्रामीण के बीच अनेक मतदाताओं ने वोट डाला. उनमें गिरीष कराले, जयंतराव देशमुख, विनोद चौधरी, महेंद्र सिंघवी, दयाराम काले, विधायक बलवंतराव वानखडे, स्वप्निल पुंडकर, सुखदेव गोडेकर, भास्कर हिरडे, अतहर खान, संजय लादे, बोबडे आदि का समावेश रहने की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी.

Related Articles

Back to top button