पेट्रोल-डीजल दरवृध्दि के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप के नेतृत्व में
चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.७ – शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने आज कांग्रेस के पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल दरवृध्दि के खिलाफ आवाज उठाते हुए आंदोलन किया गया.
बता दें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल व एलपीजी गैस की कीमतों में अनापशनाप वृध्दि कर दी है. पेट्रोल के दाम 102.66 रुपए लिटर के पार पहुंच गये हैं. वहीं डीजल 92 रुपए प्रति लिटर तक पहुंच गया है. यही दरवृध्दि बरकरार रही तो डीजल 100 रुपए लिटर तक पहुंच जाएगा. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर भी 900 रुपए तक पहुंच गया है. इस बढ़ती महंगाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कोरोना विपदा से लोग पहले ही परेशान है, उस पर अब लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. मोदी सरकार के इस अन्यायकारक दरवृध्दि के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन शुरु किया गया.
राज्यभर में एक ही समय 1 हजार करोड़, प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में युवक कांग्रेस के नेता परीक्षित जगताप, कांग्रेस नेता प्रभाकर वाघ, सभापति प्रदीप वाघ, नगराध्यक्ष शिट्टू सूर्यवंशी,निवास सूर्यवंशी, अमोल होले, संदीप शेंडे, सुमेध सरदार, प्रफुल्ल कोकाटे, बंटी माकोडे, महेश कलावते,रुपेश पुडके,अर्पित देशमुख,अनिस सौदागर, हर्षल वाघ,राजू लांजेवार,अविनाश वानरे, सतपाल वरठे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.