
अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – केन्द्र सरकार द्बारा पारित किए गये किसान बिल का विरोध देशभर के किसान कर रहे है. उन किसानों के आंदोलन को समर्थन देकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्बारा किसान अधिकार दिवस मनाने का निर्णय 16 जनवरी को लिया गया है. जिसमें प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात के नेतृत्व में किसान आंदोलन को समर्थन देकर बढाये गये पेट्रोल व डीजल के दामों का भी विरोध किया जायेगा तथा किसानों की मांगे पूर्ण करने हेतु 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से नागपुर विधानभवन पर मोर्चा निकालकर घेराव किया जायेगा.
इस आंदोलन में जिले के सभी पूर्व वतर्मान मंत्री, सांसद, विधायक,प्रदेश पदाधिकारी, मनपा के पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस प्रकोष्ट अध्यक्षा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष, एनएसयुआय अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष तथा सभी प्रकोष्ट के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से इस आंदोलन में सहभाग लेने का आवाहन कांग्रेस कमेटी अमरावती शहर जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत ने किया है.