कांग्रेस ओबीसी सेल ने किया केंद्र सरकार का निषेध
ओबीसी आरक्षण को लेकर दोगली नीति अपनाने का लगाया आरोप
अमरावती/दि.17– स्थानीय स्वायत्त निकायों में ओबीसी समाज को राजनीतिक आरक्षण देने हेतु केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण का इम्पिरिकल डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसकी वजह से लगातार दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी समाज के आरक्षण को खारिज किया गया है. इसके लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस की ओबीसी सेल द्वारा केंद्र सरकार पर दोगली नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार का निषेध किया गया. इस समय प्रदेश कांग्रेस की ओबीसी विभाग कोअर कमेटी के एड. प्रभाकर वानखडे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र हाडोले, प्रदेश महासचिव मनोज भेले, सचिव देवयानी कुर्वे, शहराध्यक्ष सागर यादव पाटील, ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय नागोने द्वारा निषेध सभी में हिस्सा लेते हुए कहा गया कि, केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट सहित ओबीसी समाज को द्विगभ्रमित किया जा रहा है. जिसके खिलाफ जल्द ही कांग्रेस ओबीसी सेल द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जायेगा.